Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल पर म्यूज़िकल टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन

पुणे (Pune News) : पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) पर सांस्कृतिक अकादमी द्वारा रेल कर्मचारियों (Railway Employee) एवं उनके परिवारों के लिए ऑनलाइन म्यूज़िकल टैलेंट हंट प्रतियोगिता (Online Musical Talent Hunt Competition) आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में अंतिम रूप से चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित करने हेतु पुणे स्थित मंडल (Pune Railway Division) कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा (Renu Sharma) द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेणु शर्मा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक नीलम चंद्रा (Neelam Chandra) ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन किया। सांस्कृतिक अकादमी के सचिव तथा वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राहुल पाटील (Rahul Patil) ने सांस्कृतिक अकादमी की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।

अतिरिक्त सचिव तथा सहायक यांत्रिक इंजीनियर गौरव कुमार ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन विनीश सक्सेना (Vinesh Saxena) ने किया।

 

 

 

———————————————————————————————————————————-

 

Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन

पुणे (Pune News) : पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) के पुणे-दौंड रेलखंड (Pune-Daund railway line) में संकेत और दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) द्वारा डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग (Double Distant Signal) प्रणाली स्थापित करने हेतु 17 नए सिग्नल लगाये गए है। 36 सिग्नलों (Double Distant Signal) को नवीनीकृत कर संशोधित किया गया है। इस व्यवस्था से लोको पायलटों को पूर्व-चेतावनी मिलेगी जिस से रेलगाड़ियों की गति बढाने तथा रेल परिचालन (rail operations) को सुरक्षित तरीके से संचालित करने में मदद मिलेगीI इस मार्ग पर रेलवे ट्रैक (railway track) तथा ओएचई (OHE) से संबंधित अन्य तकनीकी कार्यों को भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है I