Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों  पर सौर-ऊर्जा संयंत्र स्थापित 

पुणे :  पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) ने एक कदम हरित भारत की ओर बढ़ाते हुए पुणे , शिवाजीनगर, खड़की स्टेशनों तथा चिंचवड में स्टेशन (Chinchwad Station) के निकट स्थित रेलवे (Pune Railway Division) कालोनी की छत पर सौर-ऊर्जा संयंत्र लगाए हैं ।

 

पुणे रेल मंडल के वार्षिक निरीक्षण (annual inspection) के दौरान मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी (Anil Kumar Lahoti) की गरिमामय  उपस्थिति में स्थापित किए गए सौर ऊर्जा संयंत्रों को शुरू किया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा (Renu Sharma),  वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर जे.पी. मिश्रा (J.P. Mishra) सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे I

 

पुणे में 274.56 , शिवाजीनगर में 77.22 , खडकी में 74.88 तथा चिंचवड रेलवे कॉलोनी (Chinchwad Railway Colony) में 4 के. डब्लू. पी. क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए है। पिंपरी स्टेशन (Pimpri Station) पर कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी  (Corporate Social Responsibility) के अंतर्गत मेसर्स थाइसेनक्रुप के सौजन्य से 55 के. डब्लू. पी. क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया गया है।

 

उपरोक्त सौर  संयंत्रों से  प्रति वर्ष 6,20,430 के. डब्लू. एच. / यूनिट उत्पादित विद्युत ऊर्जा (electrical energy) से स्टेशनों तथा रेलवे कॉलोनी की आवश्यक दैनिक विद्युत ऊर्जा की जरूरतें पूरी होगीI इन  सौर-ऊर्जा संयंत्रों के फलस्वरूप पुणे रेल मंडल द्वारा प्रति वर्ष बिजली बिलों पर होने वाले खर्चे में वार्षिक रु. 34,98,858/- की बचत होगी  साथ ही कार्बन-डाइऑक्साइड के होनेवाले उत्सर्जन में प्रति वर्ष 432.5 मीट्रिक टन की कमी आएगी I

 

उपरोक्त सौर-ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के परिणामस्वरूप  शिवाजीनगर, खड़की, पिंपरी स्टेशन “शूद्ध – शून्य-उत्सर्जक”(नेट ज़ीरो) के श्रेणी में आ गए है जिसका आशय  है कि इन  स्टेशनों पर दैनिक कार्य- संचालन हेतु जितनी दैनिक विद्युत ऊर्जा खपत होती है, उतनी अथवा उससे अधिक विद्युत – ऊर्जा  सौर-ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादित हो जाती है। वर्तमान में पुणे स्टेशन पर कुल  434 के. डब्लू. पी क्षमता का सौर –ऊर्जा संयंत्र कार्यरत  है। पुणे स्टेशन को पूर्ण रूप से “शूद्ध – शून्य-उत्सर्जक”(नेट ज़ीरो) बनाने हेतु उचित क्षमता के आवश्यक सौर ऊर्जा संयंत्र के स्थापित करने के कार्य को निकट भविष्य में शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।

 

पुणे रेल मण्डल  पर अब तक लगभग कुल 765  के. डब्लू. पी क्षमता के सौर –ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर लिए गए  है  जो पर्यावरण के दृष्टि से लगभग 1530 वृक्ष लगाने के समतुल्य है।

 

 इस प्रकार नि:संदेह मंडल की ओर से हरित भारत बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान है।ज्ञातव्य हो कि भारतीय रेल वर्ष 2030 तक “शून्य कार्बन” उत्सर्जन के लिए वचनबद्ध है। मध्य रेल पुणे रेल मंडल भी भारतीय रेल (Indian Rail) के इस लक्ष्य को साकार करने हेतु अपना सार्थक सहयोग देने के लिए प्रयासरत है। सौर ऊर्जा संयंत्रों का स्थापित होना इसी दिशा में एक सराहनीय कदम हैं ।

 

 

 

Maharashtra Temperature | पूरे राज्य में ठंड,गिरा पारा ! महाराष्ट्र में ठंड की लहर, अगले  2 दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना

 

Pune Gram Panchayat Recruitment Scam | पुणे मनपा में शामिल हुए 23 गांवों के ग्राम पंचायत नौकर भर्ती में ‘महा घोटाला’! 14 ग्रामसेवक, 3 कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित