Pune | रेलवे ने गर्भवती महिला को समय पर उपलब्ध कराई मेडिकल सर्विस

पुणे :  Pune | मुंबई–चेन्नई एक्सप्रेस (Mumbai–Chennai Express) में अपने परिवार के साथ यात्रा करनेवाली एक गर्भवती महिला यात्री को मंगलवार देर रात पुणे स्टेशन (Pune Station) से गाड़ी के रवाना होने के बाद प्रसूतिपूर्व पीड़ा की शिकायत होने पर उन्होंने तुरंत मेडिकल सहायता (Medical Help) की मांग की I इस की सूचना गाड़ी में तैनात टिकट निरीक्षक शैलेश कुमार (Ticket Inspector Shailesh Kumar) द्वारा कंट्रोल कार्यालय (Control Office) को दी (Pune) गई  I

 

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुणे रेलवे कंट्रोल ऑफिस (Pune Railway Control Office) के कमर्शियल स्टाफ मोहन मूल्या (Commercial staff Mohan Moolya), अजय आनंद (Ajay Anand), ऑपरेटिंग स्टाफ आर. जी. मीना (Operating staff R. G. Meena) तथा आर. पी. एफ. स्टाफ एस. जी. धुले (R. P. F. Staff S. G. washed) द्वारा तुरंत सजगता का परिचय देते हुए उन्होंने आगे लोनी के स्टेशन मास्टर आर. पी. सिंह को डाक्टरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए कहा जिस पर सिंह ने नजदीक के अस्पताल को संपर्क कर गाड़ी के लोनी पहुँचने के पहले ही डाक्टरी टीम बुला ली I डाक्टरी टीम ने गाड़ी के स्टेशन आने पर गर्भवती महिला यात्री को कोच में ही जरुरी प्राथमिक मेडिकल सहायता पहुंचाई एवं महिला ने सामान्य प्रसूति से स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया तथा डाक्टरी सलाह पर परिवार आगे की यात्रा के लिए रवाना (Pune) हुआ I

 

 रेलवे स्टाफ (Railway Staff) द्वारा किए गए इस तत्पर मानवीय सहायता एवं प्रशंसनीय कार्य पर मंडल को उन पर गर्व है जिससे गर्भवती महिला यात्री को समय पर मेडिकल मदद मिल पायी इस कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक  रेणु शर्मा (Divisional Railway Manager Renu Sharma) तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती नीलम चंद्रा ( Additional Divisional Railway Manager Smt. Neelam Chandra) ने रेलवे स्टाफ की सराहना की है I

 

 

Pune Crime | घटिया निर्माण कर पुलिस के पैसे का गबन करनेवाले विनायक डेवलपर्स के विनायक शिरोले, अविनाश शिरोले, निखील शिरोले, सचिन जगताप पर मामला दर्ज

Pune Accident-Crime | सड़क हादसे में बारामती के एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत