पुणे रेलवे जोन : 39 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा शुरू की गई

पुणे : समाचार ऑनलाईन – रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे रेल मंडल के शिवाजीनगर, ऊरुली, यवत, केडगांव, पाटस, सासवड़ रोड, फुरसुंगी, आलंदी, शिंदवणे, आंबले, दौंडज, वाल्हा, अदरकी, जरंडेश्वर, रहमतपुर, तारगांव, मसूर, शिरवडे, शेणोली, भवानीनगर, ताकारी, किर्लोस्करवाडी, नांद्रे स्टेशनों को फ्री वाई-फाई से कनेक्ट किया है।
पहले चरण में पुणे मंडल के पुणे, कोल्हापुर, वलीवडे, हातकनंगले, मिरज, सांगली, भीलवडी, कराड, कोरेगांव, सातारा, पलसी, वाठार, निरा, लोनंद, जेजुरी, राजेवाड़ी आदि स्टेशनों पर यह सुविधा पहले ही उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इसके अलावा पुणे से मलवली स्टेशनों के बीच भी 13 स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरू करने करने का कार्य प्रगति पर है। यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने दी।