Pune-Solapur Hutatma Express | …. इसलिए 19 जुलाई से 31 अगस्त के बीच पुणे-सोलापुर हुतात्मा एक्सप्रेस रद्द 

 

पुणे, 19 जुलाई : (Pune-Solapur Hutatma Express) यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन (Railway Administration) दवारा शुरू किये गए पुणे-सोलापुर हुतात्मा एक्सप्रेस (Pune-Solapur Hutatma Express) स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई है।  19 जुलाई से 31 अगस्त तक सोलापुर विभाग (Solapur Division) के भालवणी से भिगवन के बीच इंजीनियरिंग ब्लॉक (Engineering block) और डबल लाइन का काम किया जाएगा।  इस वजह से पुणे-सोलापुर और सोलापुर-पुणे हुतात्मा एक्सप्रेस रद्द किये जाने की जानकारी रेल प्रशासन ने दी है।

मध्य रेलवे ने सोलापुर विभाग के यात्रियों की मांग और सुविधाओं के लिए ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया था।
सोलापुर-पुणे-सोलापुर हुतात्मा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 1 जुलाई से सप्ताह में 5 दिन चल रही थी।

सीनियर आईपीएस अधिकारी संजय पांडेय (DGP Sanjay Pandey) ने महाराष्ट्र पुलिस महासंचालक पद (Director General of Maharashtra Police) का पदभार ग्रहण करने के बाद कई पेंडिंग केस सॉल्व (Pending Case Solve) किये  है।  जबकि कुछ मामलों को सॉल्व करने का प्रयास कर रहे है।  उनकी पहचान कर्तव्यदक्ष पुलिस अधिकारी के रूप में है।  पुलिस विभाग के हर पुलिसकर्मचारी और आम लोगों तक अपने काम का लेखाजोखा पांडेय  ने फेसबुक (Facebook) के जरिये दिया है।  इस वजह से पुलिस विभाग के साथ अन्य लोगों दवारा भी इसकी प्रशंसा की जा रही है।