Pune | मैसूर से हजरत निजामुद्दीन के लिए सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन, पुणे में रहेगा हॉल्ट

पुणे (Pune News) : Pune | यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन (Railway Administration) ने मैसूर से हज़रत निज़ामुद्दीन के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष  एक्सप्रेस गाड़ी (Mysore-Hazrat Nizamuddin Superfast Weekly Special Train) चलाने  का निर्णय लिया है I यह ट्रेन दूसरे दिन पुणे (Pune) पहुंचेगी और वहां से फिर हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) के लिए रवाना होगी।

 

साप्ताहिक  विशेष गाड़ी संख्या 06215 मैसूर – हज़रत निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Mysore – Hazrat Nizamuddin Superfast Express) 12 नवंबर से प्रति  शुक्रवार को मैसूर से 20.10 बजे रवाना होकर अगले दिन मिरज 10.20, सांगली (Sangli) 10.35, कराड़ 11.40, सातारा 12.40 तथा पुणे (Pune) से 16.10 बजे रवाना होकर  हज़रत निज़ामुद्दीन तीसरे दिन 17.50 बजे पहुंचेगी I साप्ताहिक विशेष गाड़ी सं.  06216 हज़रत निज़ामुद्दीन  – मैसूर  एक्सप्रेस 15 नवंबर से प्रति सोमवार  को हज़रत निज़ामुद्दीन से 5.10 बजे रवाना होकर अगले  दिन  पुणे 06.40, सातारा 09.30 कराड 10.25, सांगली 11.35 तथा मिरज से 12.10 बजे रवाना होकर मैसूर  तीसरे दिन 03.30 बजे पहुंचेगी I   रास्ते में यह गाड़ी हासन, अरसिकेरे, बिरूर, दावणगेरे,हरिहर, राणीबेन्नूर, हावेरी, हुब्बली, धारवाड़, बेलगावी, मिरज, सांगली, कराड़, सातारा, पुणे, दौंड कार्ड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव,  मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, तथा  मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी I

 

इस गाड़ी में  दो सेकंड एसी, 5 थ्री एसी, 7 स्लीपर तथा  दो द्वितीय श्रेणी सेकंड सीटिंग कोच (Seating Coach) होंगे।

 

यह विशेष गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा यात्रा करने हेतु अग्रिम आरक्षण आवश्यक हैI जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी I यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना महामारी के चलते रेल यात्रा हेतु जारी मार्गदर्शक सूचनाओं, जैसे यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करें I

 

PUC Certificate | पीयूसी नहीं होने पर लग सकता है 10 हज़ार रुपए का जुर्माना ; वाहनों के संदर्भ में एक नई अधिसूचना जारी