Pune | पुणे के सांसद गिरीश बापट के साथ रेलवे संबंधी मुद्दों पर हुई बातचीत

पुणे (Pune News) : पुणे (Pune) के सांसद गिरीश बापट (MP Girish Bapat) के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पुणे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय (Pune Divisional Railway Manager Office) में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा (Divisional Railway Manager Renu Sharma), अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रकाश उपाध्याय (Additional Divisional Railway Manager Prakash Upadhyay) सहित कई शाखा अधिकारी, आईआरएसडीसी के नोडल अधिकारी, अपर मुख्य परियोजना प्रबंधक (यूजी) / मेट्रो, मेट्रो रेल (Metro Rail) के प्रतिनिधि तथा एमआर डीआईसीएल महारेल (MR DICL MAHAREL) के अधिकारी शामिल (Pune) हुए।

सांसद बापट द्वारा पुणे-मिरज रेलमार्ग (Pune-Miraj Railroad) का दोहरीकरण, पुणे-नासिक रेल परियोजना, हडपसर  सेटेलाइट टर्मिनल का विकास,  पुणे- मिरज -कोल्हापुर रेलमार्ग का विद्युतीकरण, पुणे यार्ड रीमॉडलिंग, पुणे-लोनावला के बीच तीसरी -चौथी रेलवे लाइन , मालधक्का गुड्स शेड,  पुणे स्टेशन पर भीड़भाड़ कम करने के लिए शिवाजीनगर और खड़की स्टेशन के स्टेशन परिसर के विकास/विस्तार के लिए भविष्य की  प्रस्तावित योजना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने  सुझाव दिया कि भूमि अधिग्रहण के साथ कुछ ऐसे मामले हैं जिनके लिए रेलवे अधिकारियों  द्वारा राज्य सरकार (State Government), प्राधिकरण, अन्य विभाग जैसे निगम,  मेट्रो (Metro) के अधिकारियों के साथ बैठक  की जानी चाहिए और जहां आवश्यक हो लोकेशनों  का दौरा भी किया जाना चाहिए I

सांसद बापट (MP Girish Bapat) ने मंडल के ढांचागत विकास से जुड़े सभी मामलों में पूर्ण समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन दिया और उनके द्वारा समय-समय पर उठाई गई विभिन्न मांगों को लागू करने के लिए पुणे रेल प्रशासन (Pune Railway Administration) द्वारा किए गए कार्यों  की सराहना की ।

 

 

Pune | कात्रज-स्वारगेट मेट्रो को मिली मंजूरी

Pune | एक ही एपिसोड में 31 भूमिका निभाने का अनिकेत ने बनाया रिकॉर्ड