Pune Traffic Police | 1 जनवरी को नव वर्ष पर दगडूशेठ गणपति के दर्शन के लिए आने वाले वाहनों के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम से बचने ट्रैफिक में बदलाव

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Traffic Police | पुणे में नये वर्ष की शुरुआत को आनंद और हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए शहर के नागरिक बड़ी संख्या में शहर के अलग अलग रोड पर भीड़ करते है. श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति मंदिर व आसपास के परिसर में होने वाले ट्रैफिक जाम से बचने के लिए 1 जनवरी 2023 की सुबह 5 बजे से भीड़ खत्म होने तक नीचे दिए गए रोड के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. (Pune Traffic Police)

 

1 जनवरी 2023 की सुबह 5 बजे से भीड़ खत्म होने तक नीचे दिए गए रोड को सभी प्रकार के वाहनों (अत्यावश्यक सेवा के वाहनों को छोड़कर) के लिए बंद किया जा रहा है. नागरिक वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर अपने इच्छित स्थान तक जाए. (Pune Traffic Police)

 

बंद मार्ग –पूरम चौक से बाजीराव रोड से शनिवारवाडा
वैकल्पिक मार्ग –यहां के वाहन पूरम चौक से तिलक रोड होकर अलका टॉकिज चौक से अपने इच्छित स्थान तक जा सकते है.

बंद मार्ग –अप्पा बलवंत चौक से पासोडया विठोबा चौक
वैकल्पिक मार्ग –अप्पा बलवंत चौक से बाजीराव रोड होकर गाडगिल पुतला व इससे आगे इच्छित स्थान तक जा सकते है

 

बंद मार्ग – स.गो. बर्वे चौक से पुणे महापालिका भवन और शनिवार वाडा
वैकल्पिक मार्ग –यहां के वाहन स.गो. बर्वे चौक – जंगली महाराज रोड मार्ग होकर – झांसी की रानी चौक से इच्छित स्थल जाए.

 

– बंद मार्ग – गाडगिल पुतला से रामेश्वर चौक
वैकल्पिक मार्ग – यहां के वाहन गाडगिल पुतला से बाई तरफ मुडकर कुंभारवाडा
या सूर्या हॉस्पिटल के पास से इच्छित स्थान तक जाएंगे.

 

नागरिक वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर सहयोग करें और भीड़ से बचे.
यह अपील ट्रैफिक ब्रांच के डीसीपी विजयकुमार मगर ने की है.

 

 

Web Title :- Pune Traffic Police | Change in traffic to avoid traffic jams caused by vehicles coming for darshan at Dagdusheth Ganapati on January 1 on the occasion of New Year

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Pune Crime | आर्थिक ठगी करने के मामले में मोफा कानून के तहत पुणे के बिल्‍डर पर केस दर्ज