Punit Balan Group | पुनीत बालन ग्रुप के शिवांश को रजत जबकि सोनिया को कांस्य पदक मिला, तीसरा माउंट एवरेस्ट कप ओपन ताइक्वांडो स्पर्धा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन –  Punit Balan Group | जी 2 ग्रेड का तीसरा माउंट एवरेस्ट कप ओपन ताइक्वांडो स्पर्धा में पुनीत बालन ग्रुप (Punit Balan Group) के शिवांश त्यागी ने रजत जबकि सोनिया भारद्वाज ने कांस्य पदक जीता है. इस स्पर्धा से दोनों खिलाड़ियों को इंटरनेशनल रैंकिंग सुधार करने में बड़ी मदद मिलेगी.

 

नेपाल के पोखरा में इस स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में पुनीत बालन ग्रुप के सहायक रहे दो खिलाड़ियों ने पदक पर कब्जा जमाया. शिवांश त्यागी ने अपने सारे मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिस्पर्धियों को पराजित किया. लेकिन आखिरी मैच में भारत के खिलाड़ी से हार झेलनी पड़ी. इसलिए शिवांश को रजत पदक से संतोष करना होगा.

 

सोनिया भारद्वाज ने भी शानदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल किया. सोनिया को भी दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा. इससे पूर्व हुए सारे मुकाबले में सोनिया ने आक्रामक खेल दिखाते हुए प्रतिस्पर्धियों को नॉकआउट किया. सोनिया भारद्वाज ने बताया कि इस स्पर्धा के कारण हम दोनों की इंटरनेशनल रैंकिंग में सुधार होगा. देश में वापस आने के बाद फिर से नई स्पर्धा के लिए अच्छी प्रैक्टिस करेंगे.

 

इस पर बोलते हुए उद्यमी पुनीत बालन ने कहा कि दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने देश के लिए पदक लाया यह सुखदायी है. लगातार प्रैक्टिस और आक्रामक शैली के कारण दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार खेल दिखा रहे है. आगामी स्पर्धा के लिए वे गोल्ड मेडल के लिए निश्चित रूप से प्रयास करेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है.

 

Web Title :- Punit Balan Group | shivansh of puneet balan group bagged silver and sonia bagged bronze 3rd mount everest cup open taekwondo tournament

 

इसे भी पढ़ें