Punit Balan | युवा उद्यमी पुनीत बालन का भारतीय सेना द्वारा विशेष सम्मान; उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू के हाथों प्रदान

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Punit Balan | कश्मीर घाटी में भारतीय सेना के साथ शिक्षा सहित विभिन्न विकास कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने पर युवा उद्यमी पुनीत बालन को भारतीय सेना की तरफ से विशेष रुप से सम्मानित किया गया है. सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू के हाथों हाल ही में प्रशंसा प्रशस्ति पत्र सौंपा गया. (Punit Balan)

 

पुनीत बालन ग्रुप (Punit Balan Group) और इंद्राणी बालन फाउंडेशन (Indrani Balan Foundation) के जरिए पुनीत बालन देशभर में सामाजिक कार्य कर रहे है. प्रमुख रुप से नेशन फर्स्ट कार्यक्रम के तहत उन्होंने कश्मीर के विद्यार्थियों को ज्ञानदान करने के लिए पहल की है. इंद्राणी बालन फाउंडेशन के जरिए भारतीय सेना की तरफ से चलाए जाने वाले दस स्कूलों को उन्होंने चलाने के लिए लिया है. उन्हें हर तरह की आर्थिक मदद की जा रही है.

ये सारे स्कूल बारामुला, कुपवाडा, अनंतनाग, पहलगाम, पुलवामा, शोपियान, उरी, त्रेणम, वेन, घुरेस के अलावा सबसे ज्यादा खतरनाक भागों में ये सारे स्कूल है. इसके अलावा बारामुला के स्पेशल बच्चों के लिए बने डगर स्कूल को तकनीकी, शैक्षणिक और आर्थिक मदद की जाती है. कश्मीर घाटी के कई खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने के लिए पुनीत बालन ग्रुप के जरिए आर्थिक मदद की जाती है. इनमें आफरीन हैदर (तायकांडो), साइकलिस्ट मोहम्मद सलीम, उमर सैय्यद (खो खो) जैसे कई खेल शामिल है. (Punit Balan)

साथ ही गणतंत्र दिवस पर आतंक का सबसे अधिक खतरा वाले शोपियान में सबसे ऊंची 150 फीट का तिरंगा ध्वज लहराया गया है.

 

कश्मीर घाटी को समृद्ध करने और उसके विकास के लिए उनके द्वारा किए गए शानदार काम का संज्ञान
लेकर दिल्ली में भारतीय सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल
बी एस राजू ने बालन को प्रशंसा प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया है.

 

भारतीय सेना के लिए मुझे काम करने का मौका मिला यह मैं अपना भाग्य समझता हूं.
सेना के साथ नये कश्मीर को बनाने के लिए जो कुछ करना होगा, वह मैं निश्चित रुप से करुंगा.
इस काम के लिए सेना से मिला प्रशस्ति पत्र से निश्चित रुप से मेरा मनोबल बढ़ेगा.

 

– पुनीत बालन (अध्यक्ष, इंद्राणी बालन फाऊंडेशन व पुनीत बालन ग्रुप)

 

Web Title : – Punit Balan | young entrepreneur puneet balan received special honor from indian army

 

इसे भी पढ़ें

 

Salman Khan | सलमान खान ने फ्रेडी अभिनेता सज्जाद डेलाफ्रूज की तुलना प्रतिष्ठित शोले के गब्बर सिंह से करते हुए कही यह बड़ी बात

Pune Crime | मौज मस्ती के लिए महंगी बाइक चुराने वाला दत्तवाडी पुलिस की जाल में फंसा, 4 बाइक जब्त

Sidhika Sharma | सिद्धिका शर्मा ने अपने म्यूजिक वीडियो ‘तेरे लायी’ में खूबसूरती से यह दर्शाया है कि एसिड एक्सीडेंट के विक्टिम भी प्यार के हक़दार है