पुण्यश्लोक आहिल्यादेवी होळकर सोलापुर विद्यापीठ के कुलगुरु का पासवर्ड हैक, फेल छात्रों को किया पास, चार गिरफ्तार

सोलापुर : ऑनलाइन टीम – पुण्यश्लोक आहिल्यादेवी होळकर सोलापुर विद्यापीठ के कुलगुरु के कंप्यूटर का मास्टर पासवर्ड हैक कर फेल छात्रों के अंक बढ़ाकर कर पास करने के मामले में सायबर क्राइम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 100 छात्रों की जानकारी एकत्र की गई है और उनके भी आरोपित होने की संभावना है।

तत्कालीन परीक्षा निदेशक और मूल्यांकन बोर्ड श्रीकांत राजाराम कोकरे, सिस्टम एनालिस्ट प्रशांत रावसाहेब चोरमुले, ई सुविधा समन्वयक हसन मुबारक शेख और तत्कालीन प्रोग्रामर प्रवीण प्रकाश गायकवाड सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को 22 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। जांच में यह पता चला कि कुलगुरु के कंप्यूटर के मास्टर पासवर्ड को हैक करके छात्रों के अंक बढ़ाए जा रहे थे। पुलिस जांच के अनुसार, एक विषय के लिए न्यूनतम 25 रुपये और अधिकतम 50,000 रुपये लिए जा रहे थे।

इस मामले में कुलगुरू डॉ. मृणालिनी फडणवीस ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाए गए है। इसलिए, एक समिति का गठन किया गया है। वाइस चांसलर का मास्टर पासवर्ड कभी मेरे पास नहीं पहुंचा। मैंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया।