राहुल गांधी गाली गैंग के प्रमुख : मुख्तार अब्बास नकवी 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आक्रामक रूख रखने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान देते वक्त गलत शब्दों का इस्तेमाल करके मर्यादा तोड़ी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गाली गैंग का प्रमुख बताकर निशाना साधा गया है.
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भाजपा के शिष्टमंडल के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बात करते हुए कांगे्रस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी के बयान का विरोध करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
भाजपा नेता निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के नाम पर बार-बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गलत बोल रहे हैं. कांग्रेस में झूठमेव जयते के आधार पर बगैर किसी सबूत के राफेल मामले में गलत आरोप लगा रहे हैं. चुनाव आयोग से हमने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं की भाषाओं पर ध्यान देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
देश में लोकसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप कर रही है. पिछले कई महीने से राहुल गांधी राफेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. कांग्रेस और राहुल गांधी द्वारा लगातार चौकीदार चोर है का नारा दिया जा रहा है. राहुल गांधी अपनी चुनावी प्रचार सभा में भी चौकीदार चोर है नारा लगाते नजर आते हैं. राफेल मामले में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर रखा है. भाजपा इस हमले से असहज महसूस कर रही है.