Railway Recruitment 2019 : इन पदों के लिए निकली है 95 वैकेंसी 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – रेलवे की तरह से विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकली है. फ़िलहाल दक्षिणी रेलवे ने वैकेंसी निकाली है । एक्जीक्यूटिव असिस्टेंस (इंग्लिश )/ डाटा एंट्री  ऑपरेटर्स, डिजिटल ऑफिस असिस्टेंस (इंग्लिश) के लिए है. ये जॉब फुल टाइम, कांटेक्ट बेस्ड है । इसके आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून 2019 है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए rrcmas.in पर लॉगिन करे ।
उम्र सीमा : इन पदों के लिए अप्लाई करने की उम्र सीमा 1 जनवरी 2019 तक 18 से 28 साल के बीच हो । एससी/एसटी उम्मदीवार की उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई है. वही ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 10 साल की छूट दी गई है ।
शैक्षणिक योग्यता : इन पदों के लिए उम्मदीवार के पास BCA/B.SC कंप्यूटर साइंस /   IT या  MS Office 2010  later version  discipline plus Mscrosoft Office Specialist Cerfication की डिग्री हो ।
पोस्ट और वैकेंसी डिटेल : इन पदों के लिए कुल 95 वैकेंसी है. इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन को ही मान्य किया जाएगा। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून की शाम 5 बजे तक है ।
एप्लीकेशन फीस : UR/OBC उम्मीदवार के लिए 500 रुपए फीस है. स्क्रीनिंग टेस्ट में मौजूद होने वाले उम्मीदवार को इस फीस का 400 रुपए वापस कर दिया जायगा।
SC/ST/PWD/ महिलाए /आर्थिक रूप से पिछड़ों/ अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के लिए फीस 250 रुपए है ।
सिलेक्शन प्रोसेस : उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर और इंग्लिश की अच्छी जानकारी हो. सिलेक्शन रिटेन/ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के जरिये होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल अंग्रेजी में होगा। गलत जबाव के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। 3 गलत जबाव पर एक नंबर कटेगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।