Rajesh Shah | भारती व्यापार उद्योग मंडल के राष्ट्रीय सहमंत्री बने राजेश शाह
पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Rajesh Shah | उद्योग व्यापार क्षेत्र की प्रसिद्ध स्तरीय संस्था भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सहमंत्री पद पर प्रसिद्ध व्यापारी व जयराज ग्रुप के संचालक राजेश शाह का चयन हुआ है. इस चयन से जुड़ा पत्र भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन व राष्ट्रीय सीनियर महामंत्री मुकुंद मिश्रा ने राजेश शाह को प्रदान किया है. इस चयन से स्थानीय और राज्य स्तर पर व्यापार, सामाजिक संस्थाओं के महत्वपूर्ण पदों पर सक्रिय राजेश शाह को राष्ट्रीय स्तर पर काम करने का बड़ा मौका मिला है. (Rajesh Shah)
राजेश शाह ने पूना मर्चेंट चेंबर के अध्यक्ष के तौर पर काम किया है. पूना ब्लाईंड मेन्स एसोसिएशन व एच वी देसाई आय हॉस्पिटल संस्था के मौजूदा अध्यक्ष है. वर्ष 2003 से लगातार महाराष्ट्र के सभी व्यापारी संगठनों के शिखर संगठन के फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (फाम) के सीनियर उपाध्यक्ष के रुप में कामकाज देख रहे है. श्री पूना गुजराती बंधू समाज संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी, जनसेवा फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष, महाराष्ट्र गुजराती समाज महामंडल के महासचिव है. वे महावीर जैन स्कूल, पूना हॉस्पिटल, पूना गुजराती केलवाणी मंडल, विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आदि सामाजिक व शैक्षणिक संस्था के ट्रस्टी है. (Rajesh Shah)
Web Title :- Rajesh Shah | rajesh shah as national joint secretary of indian chamber of commerce and industry
Mumbai Pune Express Way से सफर करना महंगा होगा ? एक्सप्रेस वे के टोल में भारी बढ़ोतरी होगी