राकेश मारिया का एक और बड़ा दावा- गुलशन कुमार की हत्या की थी जानकारी, लेकिन नहीं बचा पाया 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश  मारिया ने अपनी किताब  Let Me Say It Now में टी-सीरीज  के मालिक गुलशन कुमार की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है।  अपनी किताब में मारिया ने कहा है कि उन्हें गुलशन  कुमार की हत्या के बारे में पहले ही जानकारी मिल चुकी थी. लेकिन वह घटना को रोक नहीं पाए.  उन्होंने बताया कि खबरी  ने जानकारी दी थी तब मैंने पूछा था, विकेट कौन गिराने वाला है, जवाब था – अबू सलेम।  मारिया की माने तो खबरी ने कहा था कि सलेम ने प्लान बना लिया है।  वह शिव मंदिर के पास गुलशन कुमार पर हमला करेगा। मारिया ने पूछा – क्या खबर पक्की है ? इस  पर खबरी  ने कहा था कि साहेब खबर एकदम पक्की है. इसके बाद वह सोचने लगे क्या करे.

गुलशन  कुमार शिव  मंदिर जाते थे 

उन्होंने किताब में लिखा  है कि उन्होंने इसके बाद मैंने महेश भट्ट को फ़ोन किया। भट्ट ने मारिया को इस बात की जानकारी दी कि गुलशन कुमार शिव मंदिर जाते है।   मारिया ने लिखा हैं कि उन्होंने मुंबई क्राइम ब्रांच से कहा था कि वह गुलशन कुमार को सुरक्षा दे. लेकिन 12 अगस्त 1997 को मारिया को खबर मिली की गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई है. जांच के दौरान पता चला कि गुलशन कुमार की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी पुलिस संभाल रही थी. इसकी वजह से मुंबई पुलिस ने अपनी सुरक्षा वापस ले ली थी. मारिया के अनुसार यूपी पुलिस पूरी मुस्तैदी से गुलशन कुमार की सुरक्षा कर रही थी लेकिन जब खतरा कम हुआ तो सतर्कता भी कम हो गई. इसी का फायदा उठाकर गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई.