राम मंदिर : अयोध्या जाएंगे शिवसेना प्रमुख, डब्बावाला भी देंगे साथ, स्पेशल ट्रेन कराई बुक

मुंबई | समाचार ऑनलाइन – अयोध्या मामला वोट बैंक के राजनीती में सबसे चरम पर पहुंच गयी है। इस मुद्दे पर हर राजनितिक पार्टी अपना खेल खेल रही है। पक्ष-विपक्ष दोनों पार्टिया इसे अपने-अपने वोट बैंक के रूप में देख रही है। हालांकि राम मंदिर का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मंदिर मामले में सुनवाई जनवरी तक के लिए टाल दी है। लेकिन इसके वावजूद इस संबंध में सोमवार को हिंदू महासभा की ओर से जल्द सुनवाई की अर्जी कोर्ट में डाली गयी थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि न तो इस मुद्दे पर समय से पहले सुनवाई होगी और न ही किसी अलग बेंट का गठन होगा। इन सब के बावजूद इस मुद्दे पर सड़क पर संग्राम छिड़ा हुआ है। बीते दिन आरएसएस ने घोषणा किया है कि, कई राज्यों में मंदिर समर्थन के आरएसएस रैली करेगी। इधर 25 नवंबर को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे।

25 नवंबर को उद्धव ठाकरे के साथ मुंबई के डब्बावाला भी जाएंगे। इसके लिए उन्होंने एक स्पेशल ट्रेन भी बुक कराई है। शिवसेना के साथ-साथ दूसरे संगठन भी अयोध्या जा रहे हैं। चलो अयोध्या अभियान के तहत हिंदू जनजागृति मंच ने भी रामनगरी अयोध्या जाने का फैसला किया है। बता दें कि हाल ही में इस संगठन से जुड़े संजीव पुनलेकर को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने सम्मानित किया था।

ये बात अलग है कि 25 नवंबर को उद्धव ठाकरे के अयोध्या आगमन से विहिप खफा है। विहिप का कहना है कि उन्हें इस बात से आपत्ति नहीं है कि शिवसेना के लोगों को अयोध्या नहीं आना चाहिए। ऐतराज इस बात से है कि शिवसेना के लोग महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के साथ बुरा व्यवहार करते हैं और अयोध्या में आकर वो झूठी बाते करेंगे।