Ramtekadi Pune Crime News | पुणे में दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप! पुरारी रंजिश में कॉलेज युवा पर कोयते से लगातार हमला कर हत्या

murder

File Photo

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Ramtekadi Pune Crime News | पुरानी रंजिश में कॉलेज जा रहे युवक पर दो लोगों ने कोयता से हमला कर उसकी हत्या कर दी. मृत युवक का नाम यश सुनील घाटे (उम्र १७, नि. दृष्टिहीन स्कूल के पास, रामटेकडी, हडपसर ) है. (Ramtekadi Pune Crime News)

इस मामले में प्रज्वल सुनील घाटे (उम्र २०, नि. रामनगर, रामटेकडी, हडपसर) ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने साहिल लतीफ शेख (उम्र १८) और ताहिर खलील पठान (उम्र१८, नि. सर्वे नंबर ११०, रामटेकडी, हडपसर) को गिरफ्तार किया है. यह घटना रामटेकडी के जामा मस्जिद के पास मंगलवार की सुबह ७ बजे हुई.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का भाई यश घाटे व उसका दोस्त आदित्य चव्हाण, रेहान पठान, श्रेयश शिंदे रामटेकडी से कॉलेज जा रहे थे. जामा मस्जिद के पास आने पर साहिल शेख व ताहिर पठान ने पुराने विवाद के गुस्से में यश घाटे पर कोयते से हमला कर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने साहिल शेख व ताहिर पठान की तलाश कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे: पेट्रोल चोरी के संदेह में मारपीट करने से 20 वर्षीय युवक की मौत; पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन पूर्व उपसरपंच सुशांत कुटे ‘फरार’

Pimpri Chinchwad Police | ‘खाकी’ ने दिखाया मातृत्व ! तीव्र प्रसव वेदना से पीड़ित महिला की कुशलतापूवर्क प्रसुति; वाकड परिसर में 2 महिला पुलिसकर्मी ने कराया मनवता का दर्शन

You may have missed