सचिन वाझे की डायरी में कोडवर्ड में वसूली का रिकॉर्ड, एनआईए ने जब्त की डायरी, खुलेंगे कई राज

मुंबई : विस्फोटक मामले में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के कार्यालय से एनआईए ने एक डायरी जब्त की है। 200 पेज की इस डायरी में उनके आर्थिक लेनदेन व वसूली के रैकेट के खुलासे की संभावना है। डायरी में पब, बार, सट्टेबाज और अन्य महत्वपूर्ण कर्रवाई का उल्लेख है। कोडवर्ड में वसूली के बारे में जानकारी होने की बात अधिकारी ने कही है।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर का पास मिले विस्फोटक के मामले में एनआईए ने सीआईयू के प्रमुख सचिन वाझे को 13 मार्च को हिरासत में लिया था। उसके बाद कम्प्यूटर, आईपैड के साथ ही और कई सामान जब्त किए गए। इसमे यह डायरी भी उनके हाथ लगा। किसे कितने पैसे जाते हैं, इसका हिसाब वाझे रख रहे थे। इस डायरी में मुंबई के सभी बार, पब और हुक्कापार्लर की लिस्ट है। जिसने पैसे दिए हैं उनका भी उल्लेख है। लाखो के लिए एल,हजार के लिए के अक्षर का इस्तेमाल किया है। पब, बार, हुक्कापार्लर से आने वाले पैसे और दी गई रकम का उल्लेख है। पैसे का वितरण नियमित था। इसकी भी कोड भाषा में उल्लेख है। वाझे की गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने पांच आलीशान गाड़ियाँ, साढे पांच लाख नगद, पैसे गिनने की मशीन जब्त की गई। साथ ही उनके हाथ संदिग्ध डायरी लगी है। अब इस मामले की अधिक जांच ईडी की ओर से की जाएगी।

पुणे के फ़ोरेंसिक टीम द्वारा जब्त गाड़ियो की जांच

जिलेटिन छ्ड़ वाली स्कार्पियो की जांच मंगलवार को पुणे की फोरेंसिक टीम ने की है। इस कार के साथ अन्य जब्त गाड़ियो की फोरेंसिक रिपोर्ट भी नए तरीके से तैयार की जाएगी। एनआईए की हिरासत में सचिन वाझे की कस्टडी 25 मार्च को खत्म हो रही है। इसके बाद मनसुख हिरेन हत्या मामले में प्रमुख संदिग्ध वाझे को गिरफ्तार करना है। उसे हिरासत में लेने के लिए एटीएस को कोर्ट से वारंट मिल गया है। इसलिए हिरासत में जाने से पहले सभी सबूत जमा कर रहे हैं। इसकेलिए पुणे की फोरेंसिक विशेषज्ञो को बुलाया गया था।

हुक्का पार्लर से 11 करोड़ की वसूली

सचिन वाझे के पास वसूली की रकम जमा थी, वो रकम वो किसे देता था इसके बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि मुंबई के हुक्का पार्लर से 11 करोड़ की वसूली करने की जानकारी डायरी में लिखी गई है