लालू यादव समेत इन बड़े नेताओं की सुरक्षा में की गई कटौती, गृह मंत्रालय का फैसला

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – पहले भी गृह मंत्रालय ने नेताओं और अलगाववादियों को दी जा रही सुरक्षा की समीक्षा की थी और बड़ी तादाद में नेताओं और अलगाववादियों की सुरक्षा या तो कम कर दी गई या हटा दी गई थी। इसे लेकर विवाद भी हुआ और केंद्र सरकार पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम करने का आरोप लगा था। एक बार फिर से गृह मंत्रालय ने देश के कई बड़े नेताओं को दी जा रही सुरक्षा की समीक्षा की है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, यूपी के बीजेपी नेता संगीत सोम, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुड़ी की सुरक्षा घटा दी गई है। इसके साथ ही केंद्र ने यूपी सरकार के मौजूदा मंत्री सुरेश राणा एलजेपी सांसद चिराग पासवान, पूर्व सांसद पप्पू यादव की भी सुरक्षा में कटौती की है।

लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा घटा दी गई
गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ की सुरक्षा पाने वाले नेताओं की सुरक्षा कवर की समीक्षा की है। इस समीक्षा के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और फिलहाल जेल में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा घटा दी गई है। लालू प्रसाद को अब केंद्र से सुरक्षा नहीं मिलेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुड़ी की भी सुरक्षा कम कर दी गई है। उन्हें अब केंद्र की सुरक्षा नहीं मिलेगी। इसके साथ ही बीएसपी से राज्यसभा सांसद और मायावती के खासमखास माने जाने वाले सतीश चंद्र मिश्रा की सुरक्षा भी कम कर दी गई है।

चिराग पासवान को मिलेगी ध कैटोगरी की सुरक्षा 
यूपी सरकार में मंत्री सुरेश राणा को मिल रही केंद्रीय सुरक्षा वापस ले ली गई है। बीजेपी विधायक संगीत सोम की सुरक्षा में कमी की गई है। एलजेपी सांसद चिराग पासवान की सुरक्षा भी कम की गई है। उनकी सीआरपीएफ की सुरक्षा वापस ले ली गई है। उन्हें अब ध कैटोगरी की सुरक्षा मिलेगी। राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की सुरक्षा भी घटा दी गई है।