रिलायंस जिओ : कॉलिंग के लिए 6 पैसे देना नहीं होगा, इस विकल्प का चयन करे 

नई दिल्ली, 5 फरवरी  – दिसंबर 2019 से रिलायंस जिओ के साथ एयरटेल और वोडाफोन ने अपना प्रीपेड प्लान महंगा कर दिया है. एयरटेल-आईडिया
ने अपने  नए प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का ऑफर दे रही है. दूसरी तरह रिलायंस जिओ यूजर्स दूसरे नेटवर्क  पर कॉल करने के लिए प्रति मिनट 6 पैसे देना होगा। कंपनी इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज के नाम पर यह पैसा ले रही है. लेकिन कॉलिंग के लिए 6 पैसे नहीं देना है तो कुछ विकल्प है जिसे चुनने के बाद ये पैसे नहीं देने होंगे।
रिलायंस जिओ ने हाल ही में भारत में वाईफाई कॉलिंग की सुविधा शुरू की है. यह देश भर के किसी भी वाईफाई नेटवर्क में काम कर सकता है. अगर आपको आईयूसी के लिए पैसे नहीं देना हो तो ग्राहकों के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है. वाईफाई एक फ्री कॉलिंग सर्विस है. इसके जरिये ग्राहक वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग कर सकते है।  फ़िलहाल वाईफाई कॉलिंग को 150 से अधिक स्मार्टफोन सपोर्ट कर रहा है. अगर आपका वाईफाई नेटवर्क एक्ससेस नहीं है तो आप कॉलिंग के लिए व्हाट्सअप, टेलीग्राम या गूगल डुएल जैसे थर्ड पार्टी एप्स का  इस्तेमाल कर सकते है. इस एप्स का इस्तेमाल करने पर आपको पैसे बचाने में मदद मिलेगी। अगर आपके  आईफोन है तो आप  फेस टाइम का इस्तेमाल कर सकते है.
जिओ ने अपना कई प्रीपेड प्लान्स को अपडेट किया है. इसमें डेटा के साथ दूसरे नेटवर्क के लिए कॉलिंग मिनट्स मिलेगी। जरुरत के अनुसार आप कोई भी एक प्लान को चुन सकते है. इस प्लान का सब्सक्रिप्शन 6 पैसे प्रति मिनट देना नहीं होगा।