पेट्रोल, डीजल में दाम में 10 दिन बाद फिर मिली राहत

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पेट्रोल और डीजल के दाम में 10 दिन बाद फिर थोड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने दो दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली कटौती की है। देश के चार प्रमुख महानगरों- दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल गुरुवार को छह पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। डीजल का भाव भी चारों महानगरों में पांच पैसे प्रति लीटर कम हो गया। इससे पहले 19 अगस्त को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की थी। इस बीच में 24, 25 और 26 अगस्त को पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला जारी रहा जबकि बाकी दिनों में भाव स्थिर रहे।

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम गुरुवार को छह पैसे घटकर क्रमश: 72.01 रुपये, 74.71 रुपये, 77.67 रुपये और 74.80 रुपये प्रति लीटर हो गए। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पांच पैसे घटकर क्रमश: 65.30 रुपये, 67.68 रुपये और 68.46 रुपये और 68.99 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।