Retired ACP Subhaschandra Dange Passes Away | रिटायर्ड सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र डांगे का निधन

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Retired ACP Subhaschandra Dange Passes Away | वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने वाले वृक्षप्रेमी रिटायर्ड सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र डांगे का रविवार की रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. (Retired ACP Subhaschandra Dange Passes Away)

 

मूल रूप से वाई के रहने वाले और वृक्षारोपण के लिए हमेशा प्रयासरत रहे सुभाषचंद्र डांगे 1978 में पुलिस सेवा में शामिल हुए थे.
नाशिक में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनकी पुलिस सब इंस्पेक्टर के
तौर पर पुणे के स्वारगेट पुलिस स्टेशन में नियुक्ति हुई थी.
तभी से वे पुणेकर हो चुके थे. सुभाषचंद्र डांगे के सगे भाई पुलिस सेवा में थे.
उनके पिता ने भी वाई में काफी सामाजिक कार्य किया है. उनके वारिस सुभाषचंद्र डांगे ने इसे आगे बढ़ाया.
जहां पर भी नियुक्ति होती थी उस परिसर को हरा भरा बनाने के लिए प्रयासरत रहते थे.
उन्होंने सांगली में पुलिस इंस्पेक्टर के तौर पर काफी अच्छा काम किया था.

 

पुणे शहर में उन्होंने खडकी व स्वारगेट सहायक पुलिस आयुक्त के तौर पर काम किया था.
रिटायरमेंट के बाद उनका सारा समय सामाजिक कार्यों में बीतता था.

 

 

Web Title : – Retired ACP Subhaschandra Dange Passes Away

 

इसे भी पढ़ें

 

Jason Shah | विल्लिअन के रोले मैं एक और बार दिखाई देंगे अभिनेता जैसन शाह, ए.आर. मुरुगादॉस की आगामी फिल्म ”16 अगस्त 1947”

Giorgia Andriani | ‘ब्लैक ब्यूटी’ बनी जॉर्जिया एंड्रियानी, दिखाई आँखों की मस्ती, खूबसूरत हसीना पर लट्टू फंस

Pune Crime | गाल पर सिगरेट दाग कर पत्नी की गला दबाकर हत्या का प्रयास ; पति सहित 5 लोगों पर केस दर्ज