Rohit Sharma News | रोहित शर्मा ने 5.25 करोड़ रुपए में बेची पुणे के पास का बंगला, इस शख्स ने ख़रीदा

पुणे (Pune) : ऑनलइन टीम – (Rohit Sharma News) भारतीय टीम (Team India) अगले कुछ दिनों में इंग्लैंड (england) के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (test series) खेलेगी (Rohit Sharma news) । टीम इंडिया ने कुछ दिन पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेला था। वह फाइनल हार गए थे। अब भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर हैं। ऐसी टीम का एक खिलाड़ी एक अलग ही वजह से चर्चा में आ गया है।

भारतीय वनडे टीम (Indian ODI team) के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लोनावला में 5.25 करोड़ रुपए की कीमत वाला अपना विला बेच दिया है। उनकी इस प्रॉपर्टी को मुंबई (Mumbai) की सुषमा अशोक सराफ (Sushma Ashok Saraf) नाम की महिला ने खरीदा है। जैपकी डॉट कॉम ने इस डील से जुड़े दस्तावेजों के हवाले से ये जानकारी दी। रोहित का ये विला 6329 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इस प्रॉपटी की रजिस्ट्र्री एक जून 2021 को हुई है।

शर्मा की ये प्रोपर्टी 6329 स्क्वायर फीट में फैली हुई है। सेल डीड 1 जून को रजिस्टर्ड किया गया था।

प्रोपर्टी की कीमत 8300 रुपए पर स्क्वायर फीट है। डील की एग्रिमेंट डेट 29 मई, 2021 थी।

दस्तावेजों में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान शर्मा ने 26 लाख रुपए की स्टैंप ड्यूटी का भुगतान किया था।

खरीदार सुषमा अशोक सराफ नाम की एक महिला है, दस्तावेजों में कहा गया है।

 

 

Railway News | शुक्रवार को सबवे कार्य हेतु ब्लॉक की वजह से कुछ ट्रेन प्रभावित

 

Pune Suicide News | ‘नेशनल डॉक्टर डे’ पर पुणे के नवविवाहित डॉक्टर दंपत्ति ने की आत्महत्या