रोटरी क्लब का ‘इवॉल्व फैट टू फिट 2018’ कार्यक्रम 12 को

पुणे/समाचार ऑनलाइन
रोटरी क्लब ऑफ़ कोरेगांव पार्क द्वारा 12 अगस्त को ‘इवॉल्व फैट टू फिट 2018’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 11 बजे फातिमा नगर स्थित महात्मा फुले सांस्कृतिक भवन में होगा। इस मौके पर पुणे के स्कूलों में ‘मोटापे से लड़ते बच्चे’ विषय पर हुए ड्राइंग कॉम्पिटिशन में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इसके अलावा 100 बेस्ट ड्रॉइंग्स की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके बाद मोटापे से ग्रस्त या उससे छुटकारा पा चुके लोगों के बीच ‘कॉन्फिडेंस वॉक’ भी कराई जाएगी।
[amazon_link asins=’B07D11MDBS,B076H74F8N’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c1a1e5b9-970a-11e8-96db-2310e650cd1b’]

रोटरी क्लब, जेटी फाउंडेशन, सह्याद्री अस्पताल, ‘ओ’ क्लीनिक और अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच फिटनेस को लेकर जागरुकता फैलाना है।

क्या है रोटरी क्लब?
रोटरी क्लब की स्थापना 1905 में हुई थी, इसके सदस्यों की संख्या 1.2 मिलियन है। इस क्लब का मुख्य उद्देश्य सामाजिक बदलाव से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना और समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम आगे बढ़ाना है।