पुणे में काले जादू का डर दिखाकर हड़प किए 24 लाख रुपए

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे में काले जादू का डर दिखाकर 49 वर्षीय शख्स से पिछले 7 सालों से 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला हडपसर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। यह घटना वर्ष 2011 से 2018 के दौरान घटी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार दिवाकर राजपूत विश्वकर्मा (49) ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवायी है। इस मामले में निवेदना ऊर्फ वाय माधवी, अस्मिता अनिल राव, विशिष्ठा ऊर्फ राधा, वसंत पाटिल, संगीता भिसे, सुनील देव, रुपाली फलटणे, आदित्य महाडिक, अमित वनासरे, अमित गायकवाड और राजेश वागले के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इन सभी आरोपियों ने शिकायतकर्ता को काले जादू का डर दिखाया और खुद को अम्म भगवान बत्तलवल्लम (आंध्रप्रदेश) के दास व अनुयायी बताकर पहले अपने वश में किया। साथ ही काले जादू का डर दिखाकर और सर्वनाश करने की धमकी देकर वर्ष 2011 से 2018 के दौरान होम हवन के नाम पर 24 लाख 65 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी की गई। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।