चौथा ‘एस. बालन कप’ चैम्पियनशिप टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! एमईएस क्रिकेट क्लब टीम नाकआउट दौर में

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – S. Balan Cup T20 League | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित चौथे एस बालन लीग चैम्पियनशिप टी 20 इंटर क्लब क्रिकेट 2023 टूर्नामेंट में अर्थव शिंदे की गेंदबाजी के दम पर एमईएस क्रिकेट क्लब टीम ने साईदीप हिरोज को 6 विकेट रहते पराजित कर तीसरी जीत दर्ज की है. (S. Balan Cup T20 League)

 

सहकारनगर के शिंदे हाईस्कूल मैदान में चल रहे इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते हुए साईदीप हिरोज टीम ने 127 रनों की चुनौती दी. सचिन सोलंकी के 36 रन और आयुष वर्तक के 30 रनों की बदौलत टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. एमईएस टीम के अर्थव शिंदे ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए. गौरव जोत्शी ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए और दीपक डांगी ने लेफ्ट आर्म से बॉलिंग कर 26 रन देकर 2 विकेट लिया. यह चुनौती एमईएस क्रिकेट क्लब ने 17.5 गेंदों और 4 विकेट के रहते पूरा कर लिया. कप्तान अजीत गव्हाणे ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली. जबकि अदवय सिधये ने 31 रनों की पारी खेलकर जीत की राह आसान की.

इस टूर्नामेंट में अ ग्रुप से हेज एंड संचे, हेमंत पाटिल क्रिकेट एकेडमी ; बी ग्रुप से माणिकचंद ऑक्सिरीच व न्युट्रीलिशियस;, क गुट से आयोजक पुनीत बालन ग्रुप और पुणे पुलिस जबकि, डी गुट से एमईएस क्रिकेट क्लब और साईदिप हिरोज टीम नाकआउट राउंड में प्रवेश सुनिश्चित किया.

 

मैच का संक्षिप्त परिणा : नाकआउट राउंड

साईदिप हिरोज; १९.१ ओवर में १० विकेट गंवाकर १२७ रन (सचिन सोलंकी ३६, आयुष वर्तक ३०, अर्थव शिंदे ४-१९, गौरव जोत्शी २-१९, दिपक डांगी २-२६) हार वि. एमईएस क्रिकेट क्लबः १७.५ ओवर ४ विकेट में १२९ रन (अजीत गव्हाणे नाबाद ३८, अदवय सिधये ३१, हर्षित सेठी २-१२); मैन ऑफ द मैच : अर्थव शिंदे

 

Web Title :- S. Balan Cup T20 League | Fourth S. Balan Karandak’ Championship T20 Cricket Tournament! MES Cricket Club team in the knockout round

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime News | दोगुने पैसे देने के बाद भी 3 रूम और 2 लाख मांगने वाले शातिर गुंडे पर रंगदारी का केस दर्ज

Pune Police API-PSI Transfer | पुणे शहर पुलिस विभाग के 23 अधिकारियों का इंटरनल ट्रांसफर

S. Balan Cup T20 League | चौथा ‘एस. बालन चैम्पियन ली टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! माणिकचंद ऑक्सिरीच नॉकआउट दौर में; संदीप हिरोज टीम की विजयी शुरुआत