Sahakar Nagar Pune Crime News | पुणे: महिला के साथ बलात्कार कर गहने और पैसे ठग लिए, आरोपी गिरफ्तार

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Sahakar Nagar Pune Crime News | लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद कार खरीदने के लिए महिला से गहने व पैसे लेकर उसे वापस न कर ठगी की. इस मामले में सहकारनगर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह घटना वर्ष 2017 से 16 मार्च 2023 के दौरान धनकवडी में हुई. (Sahakar Nagar Pune Crime News)

https://www.instagram.com/p/C9UhnEZM3U8/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में 36 वर्षीय महिला ने गुरुवार 11 जुलाई को सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर गणेश उत्तम चव्हाण (उम्र-35, नि. मिरजेवाडी, ता. खंडाला, जि. सातारा) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376/2/एन, 406, 420 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला पुलिस उपनिरीक्षक रेश्मा सालुंखे से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और शिकायतकर्ता लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते थे. आरोपी मूल रुप से सातारा जिले का रहने वाला है और ड्राइवर है. जबकि महिला पर्स तैयार करने का काम करती है.

आरोपी गणेश चव्हाण महिला के घर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहता था. उसने महिला के साथ जबरन बार बार शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद गणेश चव्हाण ने महिला से स्विफ्ट गाड़ी लेने की बात कहकर पैसों की मांग की. साथ ही महिला से साढ़े छह तोला सोने का गहना व 50 हजार रुपए लिए.

पैसे देते वक्त उसने महिला के साथ करारनामा किया. इस पर दोनों के हस्ताक्षर है. लेकिन आरोपी ने करारनामा में शामिल बातों के हिसाब से पैसे व गहने वापस न कर ठगी की. ठगे जाने का अंदेशा होने पर महिला ने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करा दी. इसके आधार पर आरोपी गणेश चव्हाण के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच पीएसआई रेश्मा सालुंखे कर रही है.

Mundhwa Pune Crime News | पुणे: ‘हम यहां के भाई है’ दहशत पैदा करने वाले गिरोह पर FIR, मुंढवा परिसर की घटना

Warje Malwadi Pune Crime News | पुणे: राष्ट्रीय स्पर्धा में आरक्षित खिलाड़ी के तौर पर चयन करने का झांसा देकर ठगी, दो लोगों पर केस दर्ज

Punit Balan Group (PBG) | बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के 1100 कर्मचारियों को 15 वर्ष के लिए ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से 8.50 करोड़ का बीमा कवच

Lonikand Pune Crime News | डॉक्टर के गुंडा साथी ने युवक को कोयते से मारने की दी धमकी, लोणीकंद पुलिस स्टेशन के बाहर की घटना (Video)

You may have missed