Sameer Wankhede Spying Case | समीर वानखेडे जासूसी मामला! मुंबई पुलिस आयुक्त ने उठाए ‘ये’ कदम

मुंबई (Mumbai News) : Sameer Wankhede Spying Case | मुंबई (Mumbai) के क्रूज पर एनसीबी (NCB) ने छापा मारकर अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार (Arrest) किया था। इसके बाद आरोप प्रत्यारोप का  सिलसिला शुरू हो गया। एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Mumbai Zonal Director Sameer Wankhede) ने मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले (Mumbai Police Commissioner Hemant Nagrale) से शिकायत की है कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) सादे वेश में उनकी जासूसी (Sameer Wankhede Spying Case) कर रहे हैं। आयुक्त ने जानकारी दी कि इस शिकायत के अनुसार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दर्जे के पुलिस अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है।

 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पिछले सप्ताह मुंबई में क्रूज पर रेव पार्टी (Cruise Rave Party) करते हुए पकड़ा गया है। इस पर राज्य सरकार (State Government) और एनसीबी में आरोप-प्रत्यारोप  का   सिलसिला शुरू हो गया। आर्यन खान के पास से ड्रग्स (Drugs) नहीं मिला फिर भी उसे गिरफ्तार किया गया और उनका टार्गेट शाहरुख खान हैं, ऐसा आरोप नवाब मलिक (Nawab Malik) ने किया है। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

 

एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेडे ने शिकायत की है कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के दो पुलिस कर्मी साधारण वेश में मेरा पीछा कर रहे हैं। महाराष्ट्र पुलिस महासंचालक संजय पांडे (Director General of Maharashtra Police Sanjay Pandey) के पास मौखिक शिकायत करने के बाद हड़कंप मच गया। ओशिवारा पुलिस (Oshiwara Police) ने श्मशान में जाते समय समीर वानखेडे क सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) जब्त किय है।

वानखेडे की मां का देहांत 2015 में हुआ  था, तब से वे यहाँ पर जाते हैं, ऐसा कहा जा रहा है।  पिछले  कुछ दिनों से मुंबई पुलिस के पुलिस उनपर नजर रख रहे हैं, ऐसी शिकायत मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अधिकारी को एनसीबी (NCB) के अधिकारी ने दी है।

 

Chitra Wagh | प्रियंका गांधी पुणे की घटना पर चुप क्यों ? वह आपकी बेटी की जैसी नहीं है क्या ? ; चित्रा वाघ का नाराजगी भरा सवाल