संघवी ज्वेलर्स में 27 लाख की चोरी की गुत्थी सुलझी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – भूल से खुला रह गए शटर खोलकर तलेगांव दाभाड़े स्थित संघवी ज्वेलर्स में की गई 27 लाख 34 हजार 300 रुपये की चोरी की गुत्थी को तलेगांव दाभाड़े पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच ने सुलझा लिया है। इस मामले में शंकर लक्ष्मी सिन्हा (20, निवासी टाकवे बुद्रुक, मावल, पुणे, मूल निवासी आसाम) नामक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 22 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया गया है। इस मामले में संघवी ज्वेलर्स के मालिक अशोक ओसवाल (56, निवासी तलेगांव दाभाड़े, मावल, पुणे) ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, ओसवाल की तलेगांव दाभाड़े में संघवी ज्वेलर्स नामक सराफा दुकान है। दुकान के ऊपर ही उनका मकान है। रविवार को वे दुकान का शटर नीचे कर बहु को लॉक करने के लिए बोलकर बाहर चले गए। सोमवार की सुबह जब लौटे तब चोरी की वारदात सामने आई। शटर खुला रह जाने से चोर ने भीतर प्रवेश कर कैश काउंटर में रखी कैश और सोने- चांदी के जेवर आदि 27 लाख 34 हजार 300 रुपए की चोरी की। इस बारे में मामला दर्ज करने के बाद तलेगांव दाभाड़े पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
इस बीच तलेगांव दाभाड़े पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच को पता चला कि इस चोरी को कान्हे फाटा में एक चाइनीज सेंटर पर काम करनेवाले ने अंजाम दिया है और वह अपने मूल गांव जाने की तैयारी में है। इसके अनुसार तलेगांव दाभाड़े थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अमरनाथ वाघमोडे, डिटेक्शन ब्रांच के पुलिस उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर बाजगिरे, कर्मचारी बंडू मारणे, राजेंद्र बोरसे, मनोज गुरव, आकाश भालेराव, विकास तारु, सतीश मिसल, गणेश अंबवणे, लक्ष्मण सुर्यवंशी आदि के समावेश वाली टीम ने जाल बिछाकर शंकर सिन्हा को हिरासत में लिया। उसने वारदात स्वीकार ली। उसके घर की तलाशी में चोरी के 22 लाख रुपए के माल की बरामदगी हुई है।