Sassoon Hospital | ससून हॉस्पिटल का एक और कारनामा आया सामने; अधीक्षक यलप्पा जाधव पर कार्रवाई होगी?

file photo
पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Sassoon Hospital | पिछले कुछ दिनों से ससून हॉस्पिटल चर्चा में है. ललित पाटिल ड्रग्स प्रकरण, कल्याणीनगर पोर्शे कार हादसा मामले में ब्लड के नमूने बदलने, ससून के डॉक्टर द्वारा लावारिश मरीज के साथ किए गए अमानवीय कृत्य जैसे कई मामले सामने आए है. इसी बीच अब ससून हॉस्पिटल का और एक कारनामा सामने आया है. ससून के अधीक्षक यलप्पा जाधव की नियुक्ति विवादों में पड़ गई है. जाधव के सह प्रोफेसर रहते उन्हें ससून का अधीक्षक बना दिया गया. योग्यता नहीं होने के बावजूद उनकी नियुक्ति की गई. इस नियुक्ति के लिए जाधव पर किसका आशीर्वाद था, यह सवाल खड़ा हो रहा है. (Sassoon Hospital)
ससून के अधीक्षक यलप्पा जाधव सह प्रोफेसर है. सह प्रोफेसर रहते उन्हें अधीक्षक बना दिया गया. महाराष्ट्र सरकार ने ८ मई २०२४ को एक जीआर निकाला था. इसके अनुसार हॉस्पिटल के अधीक्षक पद पर एनएमसी गाइडलाइन के अनुसार प्रोफेसर पद पर बैठे व्यक्ति का अधीक्षक होना जरुरी है.
इसके अनुसार ससून जैसे बेहद महत्वपूर्ण हॉस्पिटल के मेडिकल अधीक्षक पद पर दो महीने होने के बावजूद सह प्राध्यापक यानी एसोसिएट प्रोफेसर व्यक्ति कार्यरत है. एक तरफ सरकार एनएमसी गाइडलाइन्स के आधार पर जीआर निकालती है और दूसरी तरफ योग्यता नहीं होने के बावजूद उस व्यक्ति को उच्च पदस्थ अधिकारियों की मर्जी से व्यक्ति को इस पद पर कार्यरत रखना ससून हॉस्पिटल और प्रशासन के लिए बेहद गंभीर बात है.
लावारिश मरीजों को लेकर अमानवीय कृत्य करने वाले डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है. लेकिन यह डॉक्टर किसी तरह का अधिकारी है बल्कि रेजीडेंट डॉक्टर है. इस तरह की घटना के लिए ससून के अधीक्षक, विभाग प्रमुख जैसे वरिष्ठ अधिकारी जिम्मेदार है. उन पर आखिर क्या कार्रवाई होती है यह देखना महत्वपूर्ण होगा.
Mangalwar Peth Pune Crime News | आंदेकर गिरोह के गुंडों ने युवक पर किया हमला; एक गिरफ्तार
Sassoon Hospital | शॉकिंग! ससून हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा लावारिस मरीज के साथ अमानवीय कृत्य (Video)
IAS Puja Khedkar | खेडकर दंपति का सही में हुआ था तलाक? केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मंगाई रिपोर्ट