Satara Hill Half Marathon Competition | दर्दनाक ! सातारा हिल हाफ मैराथन स्पर्धा की दौड़ में कोल्हापुर के राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी की मौत

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Satara Hill Half Marathon Competition | गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज सातारा हिल हाफ मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया था। सातारा रनर्स फाऊंडेशन की तरफ से हर वर्ष यह स्पर्धा आयोजित की जाती है। कोरोना के बाद सातारा हिल हाफ मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा का उद्घाटन जिलाधिकारी रुचेश जयवंशी, जिला पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बन्सल ने झंडा दिखाकर किया। इस स्पर्धा में सात हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। दुर्भाग्य से स्पर्धा में दौड़ रहे कोल्हापुर के राज क्रांतीलाल पटेल (32 नि. मार्केट यार्ड, कोल्हापूर) की मौत हो गई है। राज पटेल टेबल टेनिस खिलाड़ी के रूप में फेमस थे। (Satara Hill Half Marathon Competition)

 

सातारा हिल हाफ मैराथन की शुरुआत हुई। स्पर्धा में राज पटेल वापस लोट रहे थे तभी नीचे गिर गए। इस घटना के सामने आने के बाद उन्हें तुरंत मैराथन संयोजकों ने यशवंत हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही राज पटेल की मौत होने की जानकारी डॉक्टर ने दी। राज पटेल का शव जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना की जानकारी तत्काल उनके परिवार को दी गई। पता चला है कि और तीन प्रतिभागियों जख्मी हुए है जिन्हे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। (Satara Hill Half Marathon Competition)

मैराथन स्पर्धा की शुरुआत पुलिस परेड ग्राउंड में होने के बाद यह स्पर्धा पोवई नाका,
रयत शिक्षण संस्था, नगर परिषद, अदालत वाडा, समर्थ मंदिर, बोगदा, पॉवर हाऊस,
यवतेश्वर घाट से, हॉटेल निवांत, प्रकृती आयुर्वेदिक हिल रिसॉर्ट व नित्यमुक्त साई रिझॉर्ट
तक जाकर वापस पुलिस परेड ग्राउंड तक आनी थी।
लेकिन इस दौरान एक धावक की मौत होने की दर्दनाक घटना हुई।
युवा धावक की दर्दनाक मौत पर संयोजक व सातारावासियों ने दुख जताया है।

 

Web Title :- Satara Hill Half Marathon Competition | youth from kolhapur died while running in the marathon competition in satara

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, 8 दिन से था लापता, लोणी कालभोर परिसर की घटना

Punit Balan Group | टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना और पुनीत बालन ग्रुप में सामंजस्य करार

Rajesh Shah |  भारती व्यापार उद्योग मंडल के राष्ट्रीय सहमंत्री बने राजेश शाह