मॉक ड्रिल के दौरान दूसरी मंजिल से गिरने से छात्रा की मौत

चेन्नई | समाचार ऑनलाइन

कोयंबटूर कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कराये जा रहे मॉक ड्रिल के दौरान एक 19 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक का नाम लोगेश्वेरी है। कलाईमागल कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंस से बैचलर ऑफ़ बिज़नेस (बीबीए) की वह दूसरी वर्ष की छात्रा थी। मॉक ड्रिल के दौरान लोगेश्वेरी को दूसरी मंजिल से धकेला गया। लेकिन इस दौरान छात्रा का नियंत्रण खोकर उसका सिर पहली मंजिल के गैलरी से टकरा गयी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।

इस मॉक ड्रिल के लिए स्वयंसेवक ने विद्यार्थी के लिए नीचे सुरक्षा नेट लगाया था। लेकिन पीड़ित छात्रा का पहली मंजिल के गैलरी से सिर टकराने से उसकी मौत हो गयी है। लोकेश्वरी कोयंबूतर में कलईमगल आर्टस् और साइंस कॉलेज की छात्रा थी। कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मॉक ड्रिल कराया जा रहा था। इस दौरान कूद कर लोगों को बचाने का प्रशिक्षण सिखाया जा रहा था। लेकिन लोकेश्वरी कूदने के लिए तैयार नहीं हो रही थी। जिसके बाद प्रशिक्षक ने उन्हें कूदने की बात कही। लेकिन बार-बार समझाने पर भी जब वह कूदने के लिए तैयार नहीं हुई तो प्रशिक्षक ने उन्हें नीचे धक्का दे दिया।

इस दौरान लोकेश्वरी का सिर पहली मंजिल के गैलेरी से टकरा गयी। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। उन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पुरे परिसर में खलबली मच गयी।

यह प्रात्यक्षिक राष्ट्रीय आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण ने आयोजित किया था। ऐसा दावा कॉलेज प्रशासन ने की है। लेकिन तमिलनाडु के आपदा व्यवस्थापन के आयुक्त रत्नू ने इस प्रात्यक्षिक के बारे कुछ नहीं पता होने की बात कही। फ़िलहाल इस मामले में प्रशिक्षक अरुमुगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।