साइंस पार्क में विज्ञान कार्यशाला का आयोजन आज से

चिंचवड़ l समाचार ऑनलाइन – पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के साइंस पार्क में पांचवी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 13 से 18 नवंबर के बीच दिवाली की छुट्टी के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। मनोरंजक वैज्ञानिक प्रयोगों की इस कार्यशाला में तीन बैच होंगे।

मंगलवार से रविवार के बीच हर रोज सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चिंचवड़ के साइंस पार्क में इसका आयोजन होगा। कार्यशाला में शामिल होने वाले विद्यार्थी बगैर किसी प्रकार के तकनीकी साधन का इस्तेमाल किए कम से कम खर्च पर प्रोजेक्ट तैयार करेंगे। सरल व उपयोगी  वैज्ञानिक सिद्धातों पर आधारित प्रयोग विद्यार्थियों को करते हुए देखने का मौका मिलेगा। इस कार्यशाला में विज्ञान और खगोलशास्त्र विषय के बैच के विद्यार्थी शामिल होंगे।

इस तरह की कांर्यशाला से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति न केवल रूची बढ़ती है बल्कि मौजूदा समय में जिस तरह की स्पर्धा का सामना लोगों को करना पड़ रहा है उसके लिए विद्यार्थी जीवन से ही तैयारी शुरू हो जाती है।