सावधान! WhatsApp पर भेजा जा रहा है ऐसा मैसेज, भूलकर भी ना करें यकीन वरना…

मुंबई : समाचार ऑनलाइन -आज कल साईबर क्राइम तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसे आपको सचेत रहने की जरुरत है। वरना कुछ ही सेकंड में हम ठगी का शिकार हो सकते है। दरअसल आज कल व्हाट्सएप में एक ऐसा मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें फ्री एडिडास के जूते व बहुत ही कम दामों में देने का दावा किया जा रहा है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इस तरह के मैसेज वायरल हो रहे हो। इससे पहले भी ऐसा हो चूका है।

इस तरह के मैसेज कुछ दिन पहले ही वायरल हुआ था। इस फेक मैसेज में कहा गया था कि याफ्री एडिडास के जूते देने का दावा किया जा रहा था। दरअसल ये स्कैम भारत में फ़िर से वापस आ गया है और तेजी से वायरल हो रहा है। इस्कैमर्स के भेजे गए मैसेज में एडीडास के जूते फ्री दिए जाने की बात के साथ एक लिंक भी दिया गया है। फ्रॉड करने वाले जालसाज यूज़र को मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं, जो कि मैलिशियस लिंक होता है, जिससे कि यूज़र के पर्सनल डेटा को खतरा हो सकता है।

image.png

क्या है वो फेक मैसेज –
फर्जी मैसेज में एडिडास के 70वीं सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी की तरफ से 700 जोड़ी जूते और 7000 T-Shirt देने की बात कही जा रही है।  हमारी सलाह है कि अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आता है तो उस पर बिलकुल यकीन ना करें और ना ही दिए गए लिंक पर क्लिक करने की भूल करें।