नीतीश के मंत्री बने शाहनवाज, संभालेंगे उद्योग विभाग 

पटना. ऑनलाइन टीम : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट  का मंगलवार को विस्तार हो गया। मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी  कोटे से कुल 9 लोग मंत्री बनाए गए। इसमें सबसे अहम चेहरा शाहनवाज हुसैन की है, जो नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री बनाए गए हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का ख्याल रखा गया है।

बीजेपी की ओर से शाहनवाज हुसैन के अलावा सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन झा, प्रमोद कुमार, जनक राम, नारायण प्रसाद, नितिन नवीन, नीरज सिंह बबलू को मंत्री बनाया गया है। जदयू की ओर से पूर्व मंत्री श्रवण कुमार को एक बार फिर मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी भी नीतीश के सहयोगी के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल हुए। निर्दलीय सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।

बता दें कि पिछले साल नवंबर में बिहार में फिर से मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है। नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ पिछले साल 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस बार मंत्रिमंडल के विस्तार में जातिय और क्षेत्रीय समीकरण को साधने में कोशिश की है। इसी का नतीजा है कि मंत्रिमंडल में दो मुस्लिम, चार राजपूत, दो कुशवाहा, दो ब्राह्मण, तीन अतिपिछड़ा, दो दलित, एक कुर्मी और एक कायस्थ नेता शामिल हैं।

नीतीश मंत्रिमंडल के बहु-प्रतीक्षित विस्तार के दौरान राजभवन में आज हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के पास पहले की तरह सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं, उनका जिम्मा संभाले हुए हैं। जबकि डेप्युटी सीएम तारकिशोर प्रसाद वित्त विभाग, वाणिज्य कर और नगर विकास एवं आवास, डेप्युटी सीएम रेणु देवी के पास आपदा प्रबंधन और पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जिम्मेदारी है।