Photos: शाहरुख, अमिताभ समेत ‘इन’ बॉलीवुड स्टार्स के मौत की झूठी खबर हुई वायरल

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से कोई भी खबर लोगों तक पहुंचने के लिए जरा सा भी वक़्त नहीं लगता। कुछ ही सेकंड के दौरान एक खबर एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाती है। सकारात्मक फायदे के साथ-साथ इसके कुछ नकारात्मक घाटे भी है। यहां कोई भी चीज़ तुरंत वायरल हो जाती है। यहां बॉलीवुड को ही देख लीजिये। बॉलीवुड के कई स्टार्स को जीते जी सोशल मीडिया पर लोग मार देते है। अभी हाल में ऋतिक रोशन की बहन सुनैना को लेकर खबर थी कि वह काफी क्रिटिकल हालत में हैं।

कहा जा रहा था कि आने वाले 24 घंटे में वह डॉक्टरी देखरेख में रहने वाली हैं। यह खबर बुरी तरह वायरल हुई। जब इसकी भनक सुनैना को लगी तो उन्होंने इन तमाम खबरों को झूठ बताया। वैसे ये पहली बार नहीं है जब ऐसा कुछ सुनने में आया। इससे पहले ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, लता मंगेश्कर और माधुरी दीक्षित के भी निधन की अफवाह भी खूब सनसनी मचा चुकी है।

‘इन’ बॉलीवुड स्टार्स के मौत की झूठी खबर हुई वायरल –
ऐश्वर्या राय –
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अचानक एक खबर वायरल होने लगी थी कि ऐश्वर्या ने खुदकुशी करने की कोशिश की है। दावा किया जा रहा था कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ एक विवाद के बाद ऐश्वर्या ने ये कदम उठाया। इस फर्जी खबर को असल दिखाने के लिए एक महिला की तस्वीर वायरल की गई थी जो अस्पताल के बेड पर थी। जो की ये खबर झूठी निकली।

Image result for ऐश्वर्या राय ki  मौत की झूठी खबर हुई वायरल -

अमिताभ बच्चन – साल 2012 में खबर आई थी कि एक कार एक्सिडेंट में अमिताभ बच्चन की मौत हो गई। एक ब्लॉग में कार एक्सिडेंट का दावा किया गया था। ये ब्लॉग इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया लेकिन कुछ ही देर बाद सामने आया कि ये एक फर्जी खबर थी।

Image result for अमिताभ बच्चन ki  मौत की झूठी खबर हुई वायरल -

माधुरी दीक्षित – माधुरी भी इस तरह की फर्जी अफवाह का शिकार हो चुकी हैं। खबर वायरल हुई थी कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से माधुरी दीक्षित का निधन हो गया है। ये खबर इस कदर वायरल हुई थी कि माधुरी को खुद आगे आकर इस खबर को झूठ बताना पड़ा था।

Related image

लता मंगेशकर – बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदा के निधन के बाद लता मंगेशकर के निधन की अफवाह उड़ने लगी थी। ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। आखिर में लता मंगेशकर ने खुद ट्विटर के जरिए इस खबर को गलत बताया।

Image result for लता मंगेशकर - की मौत की झूठी खबर हुई वायरल -

दिलीप कुमार – दिलीप कुमार निधन की अफवाह के कई बार शिकार हो चुके हैं। साल 2013 में वह दिल के दौरे के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे। ये पहली बार था जब दिलीप साहब के निधन की अफवाहें उड़ी थीं।

Image result for दिलीप कुमार की मौत की झूठी खबर हुई वायरल -

शाहरुख खान – एक यूरोपियन न्यूज नेटवर्क ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि एक प्लेन क्रैश में शाहरुख की मौत हो गई। यह अफवाह तब उड़ी जब शाहरुख मुंबई में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

Related image

कटरीना कैफ – एक फेसबुक पेज ने कटरीना कैफ की मौत की खबर दी थी। इस खबर से इतनी टेंशन क्रिएट हो गई थी कि कटरीना के रीप्रेजेंटेटिव को सामने आकर कहना पड़ा कि वह स्वस्थ हैं।

Image result for कटरीना कैफ ki mout ki khabar

रजनीकांत – साल 2012 में bronchitis और वायरल इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे। यही वो समय था जब उनके निधन की अफवाह ने जोर पकड़ा था।

Image result for रजनीकांत ki mout ki khabar

आयुष्मान खुराना – आयुष्मान भी इस तरह की फर्जी अफवाह का शिकार हो चुके है। सोशल मीडिया ने इसे भी जीतेजी मार डाला था, बाद में ये खबर फ़र्ज़ी साबित हुई।

Related image

हनी सिंह – हनी सिंह अपने बीमारी के चलते कुछ दिन तक मीडिया से दूर रहा है। लेकिन लोगों ने उनके बीमारी का फ़ायदा उठाकर उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि बाद में हनी सिंह ने इस खबर को फ़र्ज़ी बताया। ऐसे और भी कई स्टार्स है जो फर्जी अफवाहों उनके फैन्स को झटका दे चुकी हैं।

Image result for हनी सिंह ki mout ki khabar