धनु राशि में शनि बदल रहा है अपनी चाल, 12 राशियों पर क्या होगा इसका असर…जानें  

समाचार ऑनलाइन- ग्रहों की दशाएं बदलने जा रही हैं, जिससे विभिन्न राशियों पर इनका असर देखने को मिल सकता है. ग्रहों के जानकारों का कहना है कि 18 सितंबर यानी आज से ग्रहों के न्याय देवता शनि अपनी चाल बदलने वाले हैं. ये ग्रह अभी धनु राशि में वक्री है, लेकिन 18 सितंबर के बाद यह मार्गी हो जाएगा मतलब इसकी चाल सीधी हो जाएगी. शनि आज दोपहर 02.14 बजे मार्गी हो जाएंगे. बता दें कि 30 अप्रैल 2019 से ही शनि की चाल उलटी थी. शनि इस स्थिति में 25 जनवरी 2020 तक रहेंगे. माना जा रहा है कि शनि का प्रभाव अब अधिक शक्तिशाली हो जाएगा.

इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि शनि का मार्गी होना आपकी राशि के साथ-साथ अन्य राशियों पर क्या प्रभाव या दुष्प्रभाव डालेगा…

धनु राशि में बदलेगी शनि की चाल, जानें क्या होगा 12 राशियों का हाल

1.मेष-मेष राशि वालों के लिए मार्गी शनि- बिजनेस, नौकरी और धन-धान्य में उन्नति के साथ-साथ मुश्किल कार्यों में सफलता देगा.

उपाय:- हनुमान जी के मंदिर में तिल के तेल का दिया जलाने से आप पर प्रभु की कृपा बनी रहेगी. साथ ही ‘शं’ मंत्र का 11 बार जाप करें.

धनु राशि में बदलेगी शनि की चाल, जानें क्या होगा 12 राशियों का हाल

2
.वृष-यह राशि से अष्ठम भाव में मार्गी शनि काम-काज में व्यवधान के साथ-साथ मन में निराशा का कारक हों सकता है. इसलिए जरूरी है की आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

उपाय:- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं और माता के चरण स्पर्श करें

धनु राशि में बदलेगी शनि की चाल, जानें क्या होगा 12 राशियों का हाल

3
.मिथुन-राशि से सप्तम भाव में मार्गी शनि कारोबार को उन्नति देने के साथ-साथ वैवाहिक जीवन में भी परेशानी ला सकता है.

उपाय:- अपने दाएं हाथ की मध्यमा उंगली में काले घोड़े की नाल का छल्ला शनिवार के दिन शाम के समय धारण करें

धनु राशि में बदलेगी शनि की चाल, जानें क्या होगा 12 राशियों का हाल

4.कर्क-राशि से छठे भाव में मार्गी शनि आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते है. इसलिए विवाद और गुस्स्सा करने से बचे.

उपाय:- भगवान शिव की आराधना करें. इसलिए शिव जी के मंदिर में तिल के तेल का दिया जलाएं और शिवाष्टक का पाठ करें

धनु राशि में बदलेगी शनि की चाल, जानें क्या होगा 12 राशियों का हाल

5.सिंह-राशि से पांचवें भाव में मार्गी शनि- यह आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकता है. आपकी व्यापार संबंधी समस्याए खत्म हों सकती हैं. साथ ही रुकी हुई रकम मिल सकता है

उपाय: हनुमान चालीसा का शाम के समय पाठ करें और पीपल के वृक्ष में जल अर्पण करें

धनु राशि में बदलेगी शनि की चाल, जानें क्या होगा 12 राशियों का हाल

6.कन्या-राशि से चौथे भाव में मार्गी शनि सेहत के लिए अच्छा नहीं रहेगा. वहीं कड़ी मेहनत ही आपको सफलता दिला सकती है.

उपाय:- शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष की सात प्रदक्षिणा करें और हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं.

धनु राशि में बदलेगी शनि की चाल, जानें क्या होगा 12 राशियों का हाल

7.तुला-राशि से तीसरे भाव में मार्गी शनि आपकी संतान संबंधी समस्याओं को दूर करेगा साथ ही कुछ मायनों में लाभप्रद भी होगा. अटके कार्यों में गति आने के आसार हैं.

उपाय:- शमी के पौधे के पास तिल के तेल का दिया जलायें और हनुमान चालीसा का पाठ करें.

धनु राशि में बदलेगी शनि की चाल, जानें क्या होगा 12 राशियों का हाल

8.वृश्चिक-राशि से दूसरे भाव में शनि प्रॉपर्टी और जमीन जायदाद की समस्या को परेशानियों से मुक्ति दिलाएगा. मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी.

उपाय:- शनिवार या मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं.

धनु राशि में बदलेगी शनि की चाल, जानें क्या होगा 12 राशियों का हाल

9.धनु-राशि में मार्गी शनि आपके निजी जीवन के लिए ठीक नहीं रहेगा. जीवन साथी को स्वास्थ्य परेशानी हो सकती है. साथ ही पार्टनरशिप में भी मामला बिगड़ सकता है. हालांकि भाई-बहनों से वाद विवाद खत्म होगा.

उपाय:- पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके शनि के वैदिक मंत्र का जाप करें- और पीपल के वृक्ष की सेवा करें

धनु राशि में बदलेगी शनि की चाल, जानें क्या होगा 12 राशियों का हाल

10.मकर-राशि से बाहरवें- घर में मार्गी शनि- विदेशी यात्रा के योग बढ़ेंगे. साथ ही खर्च और जिम्मेदारियों को बोझ पहले से अधिक बढ़ सकता है.

उपाय: ॐ शं शनिश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें और पीपल की सेवा करें

धनु राशि में बदलेगी शनि की चाल, जानें क्या होगा 12 राशियों का हाल

11.कुम्भ– राशि से ग्यारहवें घर में मार्गी शनि- सेहत से जुड़ी समस्याएं ठीक होंगी. साथ ही मान- सम्मान में बढ़ोतरी होगी.

उपाय:- शनिवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करें और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं

धनु राशि में बदलेगी शनि की चाल, जानें क्या होगा 12 राशियों का हाल

12.मीन– राशि से दसवें घर में मार्गी शनि बेवजह के खर्च में कमी लाएगा. इसके अलावा नौकरी और व्यापार में लाभ मिलेगा.

उपाय: रात के समय शनि चालीसा का पाठ करें और मीठा पान गणेश जी को अर्पण करें.

visit : punesamachar.com