Shanikrupa Heartcare Centre | हार्ट अटैक के उपचार के लिए 22 वर्षो से कार्यरत एकमात्र प्रिवेन्‍टीव कार्डियोलॉजी सेंटर मतलब शनिकृपा हार्टकेयर सेंटर

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन –  Shanikrupa Heartcare Centre | पुणे सहित राज्‍य के विभिन्‍न भागों की जनता को पिछले 22 वर्षों से चिकित्‍सा सेवा देने वाले शनिकृपा हार्टकेयर सेंटर में हार्ट अटैक पर अत्‍याधुनिक तकनीक के जरिए उपचार किया जाता है. शनिकृपा हार्टकेयर सेंटर में हार्ट अटैक पर बेहद सुरक्षित व बगैर ऑपरेशन के कार्डियोग्राफी की जांच व ए.सी.टी., किलेशन, ईईसीपी, ओझोन थेरेपी, आयुर्वेद, होमियोपैथी जैसी उपचार पद्ति से उपचार किया जाता है. साथ ही विशेषज्ञ डॉक्‍टरों के मार्गदर्शन में 22 वर्षों में हजारों मरीजों का सफल उपचार किया जा चुका है. (Shanikrupa Heartcare Centre)

 

EECP, आर्टेरियल क्‍लीयरेंस थेरेपी किसके लिए ?

– जिन्‍हे हार्ट का ऍजियोप्‍लास्‍टी बाइपास टालना हो

– चलने में छाती में दर्द और दम लगता हो

– हार्ट ऑपरेशन के लिए जो अनफिट है

– हार्ट ऑपरेशन करने के बाद अंजायना या दम लगता हो

– Heart की पंपिंग कम हो गई हो

– हाई ब्‍लडप्रेशर, डायबिटीज, पैरालाइसिस मरीज.

 

शनिकृपा हार्टकेयर में उपलब्ध सुविधा (Shanikrupa Heartcare Centr)

EECP, ESMR, ACT (Arterial Clearance Therapy), Ozone, Therapy, Vitamin c Therapy, Cardiovascular Cartography, Ayurveda, Homeopathy

 

शनिकृपा हार्टकेयर ब्रांच

वाशी – सेक्‍टर 15/16ए बैंक ऑफ इंडिया के पास, वाशी, नवी मुंबई

पुणे – लक्ष्‍मीनारायण थिएटर चौक, स्वारगेट, पुणे – 9

रत्‍नागिरी – प्रवीण मलुष्‍टे बंगला के पास, सालवी स्‍टॉप, रत्‍नागिरी

चिपलूण – दीपक लॉज के पीछे, भोगाले, चिपलूण

कोल्हापुर – वीनस कॉर्नर, जे एस एम्‍पायर बिल्‍डिंग, निर्णय डायग्‍नोस्टिक के बगल में, सेकंड फ़लोर, कोल्‍हापुर

 

अधिक जानकारी के लिए संपर्क – 9960316318, 9689008081

 

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाए
www.shanikrupaheartcare.com

 

 

Web Title :- Shanikrupa Heartcare Centre | Shanikrupa Heartcare Center is the only Preventive Cardiology Center that has been functioning for 22 years for the treatment of heart diseases

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune CP Amitabh Gupta On Traffic | पुणे शहर के ट्रैफिक को सामान्य करने के लिए पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता का बड़ा कदम

Pune Crime | कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने बलात्कार मामले में दर्ज किया केस

Sudhir Mishra | फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा का कहना की, ”डॉ. सागर के शब्द इतने अनोखे हैं की उनमें अधिक मधुरता और संगीतमयता है”