Shivaji Nagar Pune Crime News | घर लीक होने के कारण दूसरी जगह रहने के लिए गए; चोर ने चालाकी दिखाई, रेवेन्यू कॉलोनी की घटना

House-Burglary-Case

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Shivaji Nagar Pune Crime News | घर में भारी मात्रा में बारिश का पानी रिसने की वजह से रहने के लिए दूसरी जगह गए. घर बंद होने के बावजूद चोर ने चालाकी से दिनदहाड़े चोरी की है. इसे लेकर धनंजय प्रभाकर अवसरीकर (उम्र ६०, नि. किणीकर चौक, रेवेन्यू कॉलोनी) ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Shivaji Nagar Pune Crime News)

इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवसरीकर प्रोफेसर है. वे अपनी पत्नी व बेटी के साथ रेवन्यू कॉलोनी की 3री मंजिल की इमारत में रहते है. फिलहाल उनके घर में बारिश का ज्यादा रिसने की वजह से वे बावधन में रहने चले गए. घर में महत्वपूर्ण सामान छोड़ दिया था.

उनकी बेटी मॉडर्न हाई स्कूल में पढ़ने की वजह से २४ जुलाई की सुबह बेटी को स्कूल छोड़ दिया. इसके बाद वे ड्यूटी पर पुणे यूनिवर्सिटी. शाम साढ़े पांच बजे रेवेन्यू कॉलोनी के घर गए. इस दौरान उनका दरवाजा खुला था. घर के सामान अस्त व्यस्त पड़ा था. बेडरुम की लकड़ी की अलमारी से अमेरिकन करेंसी ५० डॉलर का २ नोट और जर्किन में रखा २० हजार रुपए, चांदी के सिक्के, चांदी का फुलपात्र, चांदी का दीया जैसे सामान चोरी हो गए है. शिवाजीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Pune Rains | मुंबई- पुणे बारिश से बेहाल; और होगी बारिश; मौसम विभाग की चेतावनी

Sassoon Hospital | ससून हॉस्पिटल का एक और कारनामा आया सामने; अधीक्षक यलप्पा जाधव पर कार्रवाई होगी?

Puja Khedkar | UPSC के केस दर्ज कराते ही पूजा खेडकर नॉट रिचेबल; पुणे पुलिस के समन्स के बाद भी नहीं हुई उपस्थित

Mangalwar Peth Pune Crime News | आंदेकर गिरोह के गुंडों ने युवक पर किया हमला; एक गिरफ्तार

Sassoon Hospital | शॉकिंग! ससून हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा लावारिस मरीज के साथ अमानवीय कृत्य (Video)

IAS Puja Khedkar | खेडकर दंपति का सही में हुआ था तलाक? केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मंगाई रिपोर्ट

You may have missed