Shobhatai R Dhariwal | ‘एक पेड़ मां’ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम हर वर्ष मनाएंगे – शोभाताई आर धारीवाल

Shobhatai R Dhariwal

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Shobhatai R Dhariwal | आरएमडी फाउंडेशन (RMD Foundation) द्वारा हर वर्ष हजारों पेड़ देशभर में लगाए जाते है. इस वर्ष भी रांजणगांव, उपलाट तलासरी, वाघोली, दमण आदि जगहों पर बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किए गए. स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, सार्वजनिक गार्डन, पहाड़ी भाग और गायरान जगहों पर वृक्षारोपण किए गए, उन्हें वर्ष भर पानी मिले व पेड़ बची रहे इसका ध्यान रखा जाता है. आगे भी स्कूल-कॉलेज में विद्यार्थियों के जरिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना कार्यान्वित किए जाने की जानकारी आरएमडी फाउंडेशन की उपाध्यक्षा शोभाताई आर धारीवाल ने महात्मा गांधी विद्यालय उरली कांचन में दी.

उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी से पेड़ लगाने, उस पेड़ को गोद लेने व उसकी देखभाल करने की अपील की. साथ ही महात्मा गांधी जयंती पर 2700 स्वदेशी पेड़ों का वितरण व वृक्षारोपण किया गया. वितरित किए पेड़ों में रोपन, वृद्धि व विकास करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व उचित इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर स्कूल के ट्रस्टी देवीदास भंसाली का सहयोग मिला. वृक्ष वितरण व वृक्षारोपण के मौके पर प्राचार्य भोसले, शिक्षक व कर्मचारीगण और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Parihar Chowk Aundh Pune News | परिहार चौक के अवैध गालों को अधिकारियों का आशीर्वाद! महापालिका आयुक्त द्वारा जांच समिति नियुक्त किए जाने से खलबली

You may have missed