SHOCKING: 9 लाख रुपए में बेटा पैदा करवाने वाले IVF सेंटर का भांडाफोड़, बेटे को जन्म देने वाली महिलाओं से होगी पूछताछ 

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन-देश की राजधानी दिल्ली में बेटा पैदा करने का कारोबार किस तरह फल-फूल रहा है, इसका हाल ही में एक ताजा चौंकाने वाला उदाहरण सामने आया है. यहाँ के एक IVF सेंटर में 9 लाख रुपए लेकर बेटा पैदा करवाने की चाहत पूरी करवाई जा रही थी!

खुलासा हुआ है कि शहर के करोल बाग और कीर्ति नगर के IVF सेंटर में काफी समय से लड़का पैदा करवाने का गोरख धंधा धड़ल्ले से जारी है. यहाँ पर बेटे की चाह रखने वाली दंपतियों से भारी-भरकम पैसा लेकर, बेटा पैदा करवाने की ग्यारंटी दी जा रही है. लेकिन हाल में किसी ने इस IVF सेंटर की करतूतों का भंडाफोड़ पुलिस के सामने कर दिया है, जिसके बाद एक्शन लेते हुए पुलिस IVF सेंटर के मालिक IIT इंजीनियर विकास कामत को गिरफ्तार करने पहुंच गई. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह गायब हो गया है.

हमें एक लड़का चाहिए…

हालांकि कथित सेंटर पर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं, जिनमें 100 लैपटॉप, 13 मोबाइल और कंप्यूटर हार्ड ड्राइव शामिल हैं. आप को जानकर हैरानी होगी कि इन हार्ड ड्राइव में ऐसी कई रिकॉर्डिंग हैं, जिनमें महिलाएं कहते दिख रही हैं कि, हमें एक लड़का चाहिए. पुलिस को जाँच में पता चला है कि, बेटे की चाहत लिए लगभग 6 लाख महिलाओं ने सेंटर से संपर्क किया था.

 बेटा पैदा करने के लिए 9 लाख का पैकेज   

फ़िलहाल पुलिस उन महिलाओं की तलाश जुटी हैं, जिन्होंने इस केंद्र के माध्यम से बेटे को जन्म दिया है. पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर ऐसी महिलाओं को सरकारी गवाहों के रूप में पेश किया जा सकता है. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेटे की चाह रखने वाली दंपति को सेंटर के कॉल सेंटर द्वारा बेटा पैदा करने का पॅकेज 9 लाख रुपए बताया जाता था.

और तो और बेटा पैदा करने की इच्छुक महिलाओं को डिलीवरी के लिए विदेश भी भेजा जाता था. कॉल सेंटर के कर्मचारियों का कहना है कि, उन्हें बेटे की इच्छुक दंपतियों को कैसे विश्वास में लेना है, इस बात की ट्रेनिंग दी जाती थी. ऐसे 8 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

जाल बिछाकर कसा गया शिकंजा  

बता दें कि कथित IVF सेंटर की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग ने मिलकर योजनाबध्द तरीके से सेंटर पर शिकंजा कसा है. इनके द्वारा एक नकली ग्राहक बना कर IVF सेंटर भेजा गया था, जिसके बाद सेंटर की काली करतूतों का पर्दाफाश हों सका.

visit : http://punesamachar.com