Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati | भाऊ रंगारी गणपति बाप्पा के चरणों में उमड़ रही भीड़, बाप्पा की मूर्ति भक्तो के बीच बना आकर्षण का केंद्र

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati | हिन्दुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा के दर्शन करने के लिए भक्तो की भारी भीड़ उमड़ रही है। ट्रस्ट ने इस बार दिल्ली के श्री स्वामी नारायण मंदिर की प्रतिकृती की झांकी तैयार की है। इस प्रतिकृती को देखने के लिए भारी संख्या में गणेश भक्त आ रहे है। खास बात यह है कि इसके अगल बगल में रखा गणेश मूर्ति भी भक्तो को आकर्षित कर रहा है। (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati)

 

पुणे के मान के गणपति बाप्पा सहित प्रमुख आठ गणेश मंडल में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा की गणना होती है। इस मंडल ने इस बार श्री स्वामी नारायण मंदिर की भव्य प्रतिकृती तैयार की है. मंदिर के अंदर की गई लाइटिंग और सजावट भक्तो का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इसलिए पिछले चार दिनों से बाप्पा के दर्शन और झांकी देखने आने वाले भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। खास कर शनिवार और रविवार इन दो छुट्टी के दिनों में यहां भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली। (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati)

 

यहां हर दिन कला, सामाजिक, राजनीतिक, शासकीय जैसे विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य के हाथो बाप्पा की आरती हो रही है। अब तक उच्च शिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटील , उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , विधायक रोहित पवार, जयंत पाटिल , विश्वजित कदम , नाना पटोले , प्राजक्ता माली , पूजा सावंत , दिपाली सईद, अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित , एआयएटीएफ’ के अध्यक्ष एम. एस. बिट्टा, गिरनार पर्वत के दत्त गुरू पीठ के पिठाधीश महेश गिरी बापू के साथ कई मान्यवरों ने गणराय की आरती कर दर्शन किया है।
ट्रस्ट के उत्सवप्रमुख व ट्रस्टी पुनीत बालन , अध्यक्ष संजीव जावळे,
जान्हवी धारीवाल-बालन खुद हर दिन सुबह तक मंडल में मौजूद रहते है।

रंगारी वाडा देखने के लिए भी भीड़
श्री स्वामी नारायण मंदिर की प्रतिकृती के पास श्रींमत भाऊसाहेब रंगारी वाडा है।
उत्सवप्रमुख व ट्रस्टी पुनीत बालन ने हाल ही में इसका नवीनीकरण कराया है।
इस वाडा के जरिए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी के ब्रिटिश साम्राज्य के
खिलाफ लड़ाई का इतिहास भक्तो को पता चल रहा है।
इसके साथ ही ब्रिटिश के खिलाफ लड़ाई के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार भी यहां देखने को मिल रहे है।
इसलिए इस वाडा में गणेश भक्त पहुंच रहे है।

 

विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन
गणेशोत्सव के दस दिन विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम जारी है।
अब तक मंडल में स्वास्थ्य शिविर, दांत जांच कार्यक्रम हुआ है ।
आने वाले दिनों में नेत्र शिविर, फिजिओथेरपी आदि कार्यक्रम का आयोजन होगा।

 

Web Title :- Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati | Bhausaheb Rangari Ganapati Bappacharani Alot Rush ; Bappa’s idol becomes the center of attraction for devotees

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | पुणे में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर से बीच सड़क छेड़छाड़; सांगली के डॉ. मुलानी पर कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में FIR

 

Pune Ganeshotsav | गणपति झांकी देखने के लिए गणपति भक्तो की भीड़, पुणे पुलिस की तरफ से गणेश भक्तो के लिए पार्किंग की सुविधा; जाने पार्किंग की जगह

 

Lok Sabha Election 2024 | अब सुप्रिया सुले को भी अपना ‘वायनाड’ ढूंढना होगा, बारामती का करेक्ट कार्यक्रम करने के लिए दिल्ली से योजना पर काम शुरू; भाजपा नेता ने दी जानकारी