Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी भवन से क्रांतिकारियों का शोर्य नई पीढ़ी तक पहुंचेगा : पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता

पर्यटन स्थल के रूप में पहचाना जाएगा

पुणे : पुणे सामाचर ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | ऐतिहासिक, धार्मिक और स्वतंत्रता की लड़ाई की पहचान वाले श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी भवन व संग्रहालय के जरिए क्रांतिकारियों का शोर्य नई पीढ़ी को पता चले और यह भवन एक पर्यटन स्थल के रूप में पहचाना जाए। यह विचार पुणे के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने व्यक्त किए। (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati)

 

इंद्राणी बालन फाउंडेशन द्वारा नवीकरण किए गए हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति के  श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी भवन व संग्रहालय का उद्घाटन पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता के हाथों किया गया. इसी मौके  पर वे बोल रहे थे। इस दौरान फेमस ब्लॉगर व शेफ जुगनू गुप्ता, मंडल के उत्सव  प्रमुख, ट्रस्टी व युवा उद्यमी  पुनीत बालन, मंडल के अध्यक्ष संजीव जावळे, आरएमडी फाऊंडेशन की अध्यक्षा जान्हवी धारीवाल-बालन, उपाध्यक्षा शोभाताई धारीवाल के साथ  मान के  गणेश मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे.

 

इस मौके पर गुप्ता ने श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी गणपति का सपत्नीक आरती किया. इसके बाद नवीकरण किए गए भवन व संग्रहालया का उद्घाटन हुआ. इस मौके पर  कलश, शाल व श्रीफळ देकर गुप्ता दम्पत्ति को  सम्मानित किया गया। (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati)

 

अमिताभ गुप्ता ने कहा कि वर्ष भर पूर्व मैंने यह भवन देखा था। अब नवीकरण के बाद यह बेहद सुंदर और साफ सुथरा हो गया है। जब पर्यटक  शनिवारवाडा व अन्य चीजों को देखने पुणे आएंगे तब  यह भवन देखने भी निश्चित रूप से आएंगे। यह एक पर्यटन स्थल के रूप में भी पहचाना जाएगा। हमारी स्वतंत्रता की लड़ाई का इतिहास है और क्रांतिकारियों  ने जो शोर्य दिखाया है वह नई पीढ़ी को इसके जरिए पता चलेगा। धार्मिक, ऐतिहासिक और स्वतंत्रता की लड़ाई के मद्देनजर भवन का नवीकरण करने पर पुनीत व जान्हवी बालन और ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी का इस मौके पर अभिनन्दन किया गया। साथ ही इसी तरह का अच्छा काम आगे भी होने की उम्मीद गुप्ता ने व्यक्त की।

 

देश को स्वतंत्र करने के लिए श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी, लोकमान्य टिलक आदि क्रांतिकारियों द्वारा किया गया आंदोलन इसी भवन से शुरू किया गया था।

 

140 वर्ष पुराने इस भवन के नवीकरण की जरूरत थी। इसके अनुसार  ‘इंद्राणी बालन फाऊंडेशन’ ने पहल कर ‘श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी ट्रस्ट के साथ मिलकर इस भवन का नवीकरण किया। इसका संतोष है।

 

पुनीत बालन (उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी)

इस भवन में आखिर क्या है
क्रांतिकारियों का मायका रहे इस भवन में गुप्त कक्ष, अंडरग्राउंड रोड, ब्रिटिशकालीन ऐतिहासिक हथियारगृह , इस्ट इंडिया कंपनी की पेटी व वाडा स्थित सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम आदि आकर्षण के साथ  पर्यटकों के लिए ऑडियो व वीडियो क्लिप भी होगा।  यह भवन सभी के लिए निशुल्क खुला होगा।

 

Web Title :- Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | the new generation will know the achievements of revolutionaries from shrimant bhausaheb rangari bhawan commissioner of police abhithabh gupta

 

इसे भी पढ़ें

 

Lady Police Committed Suicide | पुलिस स्टेशन के महिला सेल में महिला पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

 

IAS Shekhar Singh | पिंपरी चिंचवड महापालिका आयुक्त राजेश पाटिल का ट्रांसफर, शेखर सिंह नए आयुक्त

 

Punit Balan | बिझनेसमन पुनीत बालनने बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व को २० लीफ ब्लोअर मशीनें दान की