Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust | श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंदिर में श्री गणेश जन्म समारोह उत्साह से मनाया गया; विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन (Videos)

Bhau Rangari Ganpati

पुणे : Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust | हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति के रुप में पहचान रखने वाले ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माघ शुध्द चतुर्थी पर गणेश जन्म समारोह उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर गणेशयाग, अथर्वशीर्ष पाठ, भजन सेवा जैसे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था.

गणेश चतुर्थी पर मंदिर को फूलों से आकर्षक रुप से सजाया गया था. सुबह सात बजे याग किया गया. इस मौके पर सरस्वती भजन मंडल द्वारा पेश किए गए भजन ने उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अथर्वशीर्ष पाठ का आयोजन किया गया था. जबकि शाम को आकर्षक सजावट के साथ गणपति बाप्पा मोरया के जयघोष के बीच फूलों की बारिश कर गणपति पालकी (नगर प्रदक्षिणा) समारोह संपन्न हुई. शाम को पुणे महानगर संघचालक रवींद्र वंजारवाडकर के हाथों श्री की महाआरती की गई. इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव जावले के साथ ट्रस्टी, कार्यकर्ता व गणेशभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

बाप्पा की मूर्ति के दोनों तरफ सफेद चमेली के फूल

श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंदिर में श्री गणेश के वाहन चूहे को फूलों से आकर्षक रुप से सजाया गया था. बाप्पा की मूर्ति के दोनों तरफ सफेद चमेली के फूलों और गुलाब की पंखुड़ियों के साथ बने चूहे भक्तों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था. इसके आगे सूर्यमुखी के फुलों की आकर्षक सजावट की गई थी. (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust)

You may have missed