एक्शन ड्रामा ‘आरटी66’ में शामिल हुईं श्रुति हासन

Shruti Haasan

 

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री श्रुति हासन को तेलुगु फिल्म ‘आरटी66’ में फीमेल लीड निभाने के लिए शामिल किया गया है। गोपीचंद मलीनेनी द्वारा निर्देशित इस एक्शन ड्रामा फिल्म में रवि तेजा एक पुलिस अफसर के किरदार में हैं।

श्रुति ने इस खबर को अपने प्रशंसकों संग साझा करने के लिए ट्वीट किया, “इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर और रवि तेजा व गोपीचंद संग काम करने के लिए बेहद रोमांचित हूं।”

श्रुति और तेजा इससे पहले ‘बलुपू’ और ‘डॉन सीनू’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

एक्टिंग के अलावा, श्रुति अपने म्यूजिकल करियर में भी काफी सक्रिय हैं। लंदन में हाल ही के कुछ कार्यक्रमों में उन्होंने परफॉर्म भी किया।

visit : punesamachar.com

You may have missed