Singer Sanju Rathod At Bhau Rangari Ganpati | गायक संजू राठौड़ ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन (Videos)

Singer Sanju Rathod-Punit Balan

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Singer Sanju Rathod At Bhau Rangari Ganpati | शहर में गणेशोत्सव का उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. इस वजह से शहर में भीड़ बढ़ रही है. इस बीच गायक संजू राठौड़ ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) ट्रस्ट में पहुंचकर बाप्पा के दर्शन कर आरती की. हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के बाप्पा के दर्शन के लिए केवल आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी, IAS अधिकारी, IPS अधिकारी, राजनेता, मंत्रिमंडल के मंत्री और अन्य कई बड़ सेलिब्रिटी भी दर्शन के लिए पहुंचते नजर आ रहे है.

इस मौके पर उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीतदादा बालन (Punit Balan) की तरफ से गायक संजू राठौड़ का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया. शहर का गणेशोत्सव महाराष्ट्र के प्रसिद्ध सार्वजनिक उत्सव के तौर पर पहचाना जाता है.

इसी वजह से शहर में बड़ी संख्या में गणेश भक्तों की उपस्थिति है. हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी सार्वजनिक ट्रस्ट के बाप्पा के दर्शन के लिए भीड़ बढ़ती नजर आ रही है.

DCP Amol Zende At Bhau Rangari Ganpati | पुणे : ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन (Videos)

You may have missed