Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे-सिंहगढ़ रोड: गाड़ी तेजी से ले जाने को लेकर कोयता से हमला कर युवक की हत्या
पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Sinhagad Road Pune Crime News | केवल गाड़ी तेजी से चलाने को लेकर तीन नाबालिग लड़कों ने युवक पर कोयते से हमला कर हत्या करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. (Sinhagad Road Pune Crime News)
मृतक का नाम अक्षय मारुती किरवले (उम्र २०, नि. गणेशनगर, हिंगणे खुर्द) है. यह घटना गणेशनगर में शुक्रवार की शाम पौने सात बजे हुई. इस मामले में सिंहगढ़ रोड पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है. इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अक्षय एक स्वीट मार्ट में काम करता था. ये नाबालिग लड़के व अक्षय एक ही बस्ती में रहते है.
तेजी से गाड़ी ले जाने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था. इस पर अक्षय के घर के पास तीनों ने उस कोयते से हमला किया. गंभीर रुप से जख्मी हुए अक्षय की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र सिंह क्षीरसागर व उनके सहकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने तीनों को कस्टडी में ले लिया है. सिंहगढ़ रोड पुलिस मामले की जांच कर रही है.