आफत की बर्फबारी… जम्मू-कश्मीर में एयरपोर्ट के रनवे पर बिछी बर्फ की चादर

जम्मू. ऑनलाइन टीम  : श्रीनगर में हो रही भीषण बर्फबारी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बर्फबारी के कारण एयरपोर्ट भी बंद है।  राहत कर्मी लगातार एयरपोर्ट पर रनवे से बर्फ हटा रहे हैं, लेकिन रातभर जमी मोटी बर्फ को हटाने के बाद भी बुधवार सुबह फिर से बर्फ की चादर जम गई। इस बीच, हिमस्खलन का भी अलर्ट जारी किया गया है। पूंछ, रजौरी, रामबन, डोडा, किश्तवाड़, अनंतनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में हिमस्खलन के अंदेशे से लोग वाहनों से निकलने पर कतरा रहे हैं।एहतियातन जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे और मुगल रोड भी बंद कर दिए गए हैं। हाईवे पर अलग-अलग जगह हजारों वाहन बर्फबारी की वजह से फंसे हुए हैं। श्रीनगर-कारगिल हाइवे, श्रीनगर-पुंछ हाइवे (मुगल रोड) को बंद कर दिया गया है। यहां पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

अनायास और अचानक भारी बर्फबारी से घाटी में खड़े हजारों पेड़ नष्ट हो गए हैं। किसानों पर इसका ज्यादा असर पड़ रहा है, क्योंकि पेड़ों पर उगे सेबों को अभी पूरी तरह तोड़ा नहीं गया है। बिजली आपूर्त में भी बाधा आई है। हालांकि स्थानीय लोग इस बर्फबारी से खुश हैं। पिछले कुछ समय से घाटी में जो सूखा मौसम था, उसकी वजह से लोग बीमार भी हो रहे थे। घाटी के लोगों को अब पर्यटन के क्षेत्र में भी आशा बंधी है। सर्दियों में बर्फबारी होने से घाटी में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाती है। इस बर्फबारी से लोगों को खेती के लिए पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी। हालांकि इस बर्फबारी से कश्मीर घाटी में अब कुछ दिन बहुत ठंडे होने वाले हैं।