Solapur Crime News | सीआईडी की टीम गिरफ्तारी के लिए आने का अंदेशा लगते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, सहायक निरीक्षक सहित 7 पुलिसकर्मी ‘फरार’

सोलापुर : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Solapur Crime News | स्टेट क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की टीम डेथ इन कस्टडी मामले में गिरफ्तार करने के लिए आई है. इसका पता चलते ही सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी फरार हो गए है. इस बीच सीआईडी की टीम ने उनकी तलाश और अधिक तेज कर दी है. सीआईडी की टीम सोलापुर में जम गई है. सीआईडी की टीम संबंधितों को ढूंढ रही है. यह जानकारी पुलिस उप अधीक्षक गिरीश दिघावकर ने पुलिसनामा ऑनलाइन से बातचीत करते हुए दी.(Solapur Crime News)

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार सितंबर 2021 में सेंधमारी, चोरी के मामले में आरोपी भीमा रज्जा काले (42, नि. भांबुरे बस्ती, पारधी बस्ती, कुर्डुवाडी, ता. माढा, जि. सोलापूर) को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे पुलिस कस्टडी में रखा था. पुलिस ने उसकी पिटाई की तो वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. उपचार के लिए आरोपी को सोलापुर सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन 3 अक्टूबर 2021 को उसकी मौत हो गई. विजापुर नाका पुलिस स्टेशन की पुलिस कस्टडी में उसके साथ मारपीट की गई थी. इस मारपीट में मौत होने के मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई.(Solapur Crime News)

पुलिस की मारपीट और लापरवाही के कारण आरोपी की मौत होने का दोष देकर सीआईडी ने उस वक्त विजापुर नाका पुलिस स्टेशन और मौजूदा चावडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उदयसिंह श्यामराव पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक शीतल कुमार मारुति कोल्हाल, पुलिस कांस्टेबल श्रीरंग तुकाराम खांडेकर, पुलिस कांस्टेबल शिवानंद दत्तात्रय भिमदे, पुलिस कांस्टेबल अंबादास बालाजी गड्डम, पुलिस कांस्टेबल आतिश काकासाहेब पाटिल और पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मण पोमु राठौड़ के खिलाफ 21 अप्रैल 2022 को केस दर्ज किया था. उस वक्त सीआईडी के पुलिस उपअधीक्षक श्रीशैल्य सिद्रामप्पा गजा ने केस दर्ज किया था. इस संदर्भ सीआईडी में सोलापुर के पुलिस आयुक्त ने रिपोर्ट भी पेश की. इस मामले की जांच सीआईडी की टीम कर रही थी.

सीआईडी की टीम पुलिस निरीक्षक उदयसिंह पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक शीतल कुमार कोल्हाल और अन्य 5 पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार करने के लिए सोलापुर में दाखिल हुई. इससे जुड़ी जानकारी संबंधितों को मिलने पर उन्होंने तत्काल अपना मोबाइल बंद किया और गायब हो गए. सीआईडी की टीम गायब हुए पुलिसकर्मियों को ढूंढने के लिए सोलापुर में ताल ठोककर बैठ गई है.

 

Web Title :   Solapur Crime News | Pune CID Team In Solapur Seven Police Personals Are Abscond Along With Senior Police Inspector And API Vijapur Naka Chavadi Police Station