सौमेया ने ठाकरे सरकार के खिलाफ फिर से आरोप लगाया ; हाई कोर्ट से मदद मांगेंगे

मुंबई, 14 नवंबर भाजपा नेता किरीट सौमेया ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन ठाकरे सरकार के खिलाफ घोटाला करने का आरोप लगाया।  दहिसर भूखंड घोटाला, ठाकरे और नाईक परिवार की जमीन की खरीद बिक्री महापौर किशोरी पेडनेकर के फर्जी डाक्यूमेंट्स  के जरिये झोपड़पट्टी पुर्नवसन योजना का लाभ लेने का मुद्दा उठाया था।  इन घोटाले को लेकर हाई कोर्ट और लोकायुक्त से मदद मांगने की जानकारी सौमेया ने दी है।

सौमेया ने प्रदेश कार्यालय  में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ठाकरे और नाईक परिवार के बीच जमीन की खरीद बिक्री का और 9 सतबारा पेश किया।  उन्होंने आरोप लगाया कि ठाकरे परिवार ने अब तक 40 जमीं खरीदी है इनमे से 30 सौदा अन्वय नाईक से किया है।  उन्होंने सवाल किया कि नाईक के साथ इतनी बड़ी खरीदी करने की वजह क्या है ? साथ ही दहिसर में भूखंड घोटाले का भी आरोप लगाया है ।
अजेमर बिल्डर्स से 2 करोड़ 55 लाख रुपए में खरीदी गई जमीन के लिए अब मुंबई मनपा को 900 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ेगा।  इस डील के लिए इससे पहले  300 करोड़ रुपए अजमेरा बिल्डर्स को दिया गया था।  अब संजय राऊत और शिवसेना प्रवक्ता में हिम्मत है तो इन आरोपों का जबाव दे।
सौमेया के आरोप पर शिवसेना में निशाना साधा है।  शिवसेना ने कहा है कि सौमेया दवारा लगाए गए सारे आरोप झूठे है।  उन्होंने ईडी से जांच की मांग की है।  संजय राऊत ने कहा है कि इन व्यापारियों और उनके दलालों को मई 25 वर्ष घर बिठाऊंगा।  हमारा लक्ष्य अन्वय नाईक की पत्नी को न्याय दिलाना है।  लेकिन शेठ जी की पार्टी के लोग अपराधी को बचाने में लगे है।